जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में शामिल हुए छात्र छात्रा हाजिर जवाब दिखे । श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
नगर के गुलाब सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के समाजशास्त्र व अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राये पूछे गए सवालों के जवाब देने में हाजिर जवाब दिखे। प्रतिभागियों ने पूछे गए प्रश्नों के त्वरित उत्तर देकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
निर्णायक मंडल की टीम द्वारा लिए गए निर्णय में ग्रुप डी की वैशाली व अंजलि को प्रथम, ग्रुप एके मुकुल कुमार व गरिमा चौहान को द्वितीय तथा ग्रुप बी की हुमा परवीन व साफिया को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर साधना द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अनिल कुमार वर्मा, दिनेश सिंह, अशोक कुमार, जैनुल आबिदीन, केशर कमल शर्मा, दिशा भारद्वाज आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।