Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorदिव्य चेतना का शक्ति कलश लेकर हरिद्वार से पहुंची टोली का स्वागत...

दिव्य चेतना का शक्ति कलश लेकर हरिद्वार से पहुंची टोली का स्वागत किया

- Advertisement -
  • गायत्री शक्ति पीठ पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: शांति कुंज के प्रमुख डा. प्रणव पंड्या व दीदी शैल द्वारा महाकुम्भ हरिद्वार की दिव्य चेतना का शक्ति कलश लेकर यहां गायत्री शक्ति पीठ पर पहुंची टोली का शक्ति पीठ के साधकों व कार्यकर्त्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर टोली के नायक ने दिव्य चेतना कलश के संबंध में विस्तार से बताया।

बुधवार को यहां पहुंची टीम के टोली नायक उमा शंकर पटेल ने कहा कि बर्ष 2021 में हरिद्वार में महाकुम्भ अति विशिष्ट परिस्थितियों में किया जा रहा है और 2021 में ही शांति कुंज की स्थापना का स्वर्ण जयंती बर्ष मनाया जा रहा है। कुम्भ पर्व का महत्व हमारी संस्कृति में वर्णित किया गया है। जिसके अनुसार प्रत्येक भारतीय की महाकुम्भ में भाग लेने की इच्छा होना स्वाभाविक है।

वर्तमान में कोरोना प्रोटोकाल को देखते हुए व्यवस्था के अनुसार सभी का महाकुम्भ पहुंचना असम्भव प्रतीत हो रहा है। उमा शंकर पटेल ने कहा कि इसी भावना को देखते हुए शांति कुंज हरिद्वार ने उक्त शक्ति कलश के माध्यम से पूरे भारत में कार्यक्रम आयोजित कर घर घर हरिद्वार से गंगा जल व कुंभ महत्व का साहित्य पहुंचायी जाएगी। इस कार्य के लिए पीठ के साधको व कार्यकर्त्ताओं को कल(आज)बिजनौर, सहारनपुर, मुज्जफरनगर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर उदय सिंह चौहान, जय चंद राजपूत,सुनील ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में डा. दीपक कुमार, हरीश शर्मा, सुमन वर्मा, सारिका अग्रवाल, श्याम कुमारी सक्सेना आदि शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments