जनवाणी संवाददाता |
कैराना: पिज्जा की दुकान पर लगे फोन पे कार्ड के ऊपर ठग ने अपने मोनोग्राम स्टीकर चिपकाकर हजारो रुपये की ठगी कर ली।
सोमवार को मोहल्ला आलकलां निवासी महिला शबनम ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पति इमरान की घर के बाहरी पिज्जा बर्गर की दुकान है। बताया गया कि दुकान पर फोन पे कार्ड लगा हुआ है। पिज्जा बर्गर तैयार करने के लिए मकान की ऊपरी मंजिल पर किचन बना हुआ हैं।
जब ग्राहक दुकान पर आते हैं तो उसका पति सामान लेने के लिए किचन में आता जाता रहता हैं और दुकान खुली रहती हैं। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान में लगे फोन पर अपना मोनोग्राम का स्टीकर चिपका दिया और काफी दिनों से उक्त अज्ञात व्यक्ति के खाते में पिज्जा बर्गर की बिक्री का पैसा जाता रहा।
गत 7 फरवरी को एक ग्राहक फोन पे पर रकम डाल रहा था। तब ग्राहक ने मालूम किया कि यह आईडी आरिफ पुत्र राशिद के नाम से हैं। तब उसके पति ने जांच की तो फोन पे कार्ड के ऊपर दूसरा स्टीकर चिपका हुआ मिला।
इस प्रकार ठग ने हजारों रुपए की रकम ठग ली। वहीं पुलिस ने महिला की तहरीर लेकर साइबर सेल को भेजते हुए मामले में कार्रवाई शुरू कर दी।