जनवाणी ब्यूरो |
यूपी: बीते दिन यानि मंगलवार को मौसम वैज्ञानिकों का ये पूर्वानुमान सही साबित हुआ है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और आजमगढ़ में झमाझम बारिश देखने को मिली है। पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही थी, जिसके बाद अब राहत है।
सितंबर का आखिरी सप्ताह खुशनुमा
आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र और विकसित हो रहे नए वेदर सिस्टम के असर से बीते दिन से पूर्वी यूपी से शुरू हुई बारिश आज यानि बुधवार के बाद प्रदेश के बाकी हिस्सों तक पहुंच जाएगी। कुल मिलाकर सितंबर का आखिरी सप्ताह खुशनुमा रहने वाला है।
हल्की से मध्यम बूंदाबांदी की संभावना
बताया जा रहा है कि, आज से अगले दो-तीन दिन यूपी के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। वहीं, 27 व 28 सितंबर को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के भी संकेत हैं। हालांकि, पश्चिमी यूपी में बारिश की तीव्रता मध्यम रहेगी। इस दौरान पूर्वा हवा भी चलेगी। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात भी मिलेगी।