Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarमनसिकता जागरूकता शिविर में लोगों को किया जागरूक

मनसिकता जागरूकता शिविर में लोगों को किया जागरूक

- Advertisement -
  • सीएमओ व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शिविर का उद्घाटन

जनवाणी संवाददाता |

भोपा: कस्बा भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक जागरूकता शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत के अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार द्वारा किया गया ।

शिविर में पहुंचे लाभार्थियों और चिकित्सकों को संबोधित करते हुए ड़ा निर्वाल ने कहा कि मानसिक रोगी समाज में सबसे ज्यादा सहानुभूति का पात्र है, जिसे हम दवाइयों के साथ-साथ सकारात्मक व्यवहार से भी स्वस्थ करने में सहयोग कर सकते हैं । मानसिक स्तर पर स्वस्थ और मजबूत होने के लिए हमें एक अभियान के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है । आज कहीँ ना कहीं हर व्यक्ति मानसिक तनाव का जीवन जी रहा है जो मानसिक रोगों का मुख्य कारण है ।
जिला चिकित्सा अधिकारी श्री ड़ा महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि आज जनपद स्तर और ब्लॉक स्तर पर मरीजों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए डॉक्टर्स की टीम ऐसे शिविर आयोजित कर रही है, ताकि मानसिक रोगियों तक सीधे संपर्क हो सके और उनको जानकारी और औषधि आसानी से उपलब्ध हो सके । जिला चिकित्सालय मानसिक रोग विशेषज्ञ ड़ा अर्पण जैन ने उपस्थित लोगों से कहा कि वे बिना बात छुपाए सरकारी तौर पर किये जा रहे प्रयासों में सहभागी बने और अपने परिवारों में अगर कोई मानसिक रूप से अस्वस्थ है तो अविलंब हमारी टीम से संपर्क करें ,उन्होंने मानसिक रोगों के लक्षण भी बताए ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरना के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अर्जुन सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे प्रयास किये जा रहे हैं कि मरीजों को हर स्तर पर सुविधाओं का लाभ दिलाया जाये, इसी कड़ी में मानसिक रोगियों की जांच व उनके उपचार के लिए मोरना ब्लाॅक में समय-समय मानसिक रोगियों की जांच के लिए जनपद से पहुंचे एक्सपर्ट चिकित्सकों द्वारा कैम्प आयोजित किया जाता है, जिसमें जांच के अलावा आवश्यक दवाइयां भी मरीजों को उपलब्ध करायी जाती हैं। उन्होंने शिविर में पहुंचे सभी लोगों का आह्नान किया कि यदि गांव में किसी को भी मानसिक रोगों जैसे लक्षण दिखाई दें, तो वह उसे तुरन्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरना या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपा लेकर पहुंचे, ताकि उनका समय रहते उपचार कराया जा सके।

इस अवसर पर एसीएमओ जिला अस्पताल, ड़ा रविंदर सिंह राठी , ड़ा अनिल कौशिक , फार्मेसिस्ट राजेन्द्र सिंह व नरेंद्र सिंह सहित भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक रामकुमार शर्मा और प्रदीप कुमार भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन रामकुमार शर्मा द्वारा किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments