- पुलिस ने विभिन्न थानों व देहात में पोस्टर चस्पा किए
जनवाणी संवाददाता |
शामली: पानीपत-खटीमा हाइवे पर पेट्रोप पंप पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर बदमाशों को पहचाने के लिए फोटो चस्पा कर दिए हैं। पुलिस ने बदमाशों का पता बताने वाले को उचित इनाम देने की भी घोषणा की है। इस मामले में पुलिस की गठित तीन टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। साथ ही पब्लिक से भी जनसंपर्क बनाए हुए लेकिन बदमाशों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
शामली कोतवाली क्षेत्र में कैराना रोड स्थित राज पेट्रोल पंप पर गत 28 सितंबर को बदमाशों ने लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूट की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। घटना को करीब एक माह से ज्यादा बीत गया है, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है, लेकिन पुलिस बदमाशों की तलाश में लगातार अभियान चलाए हुए है।
शहर कोतवाली पुलिस ने अब लूट की वारदात में शामिल बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज लेकर उनके पोस्टर विभिन्न थानों और आसपास क्षेत्रों में चस्पा कर दिए हैं। पुलिस ने उक्त बदमाशों की पहचान बताने वाले लोगों के नाम गुप्त रखने सहित उनको उचित ईनाम देने की घोषणा की है।
कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि बदमाशों द्वारा जिस बाईक का प्रयोग किया गया है उस पर नंबर प्लेट फर्जी डाली गई थी। उक्त नंबर की सभी बाइकों को खंगाला गया है। पुलिस द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है। घटना का जल्द की खुलासा किया जाएगा।