जनवाणी संवाददाता |
बागपत: बुधवार की सुबह दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर मेरठ बाईपास पर टमाटर से भरी पिकअप और गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े हो गए । हादसे के बाद पिकअप चालक फरार हो गया। गांव काठआ निवासी ट्रैक्टर चालक गुरविंदर को सीएचसी से हायर सेंटर किया रेफर किया गया है। हादसे के दौरान जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटवाया, तब जाकर वाहनों का आवागमन सुचारू हो सका।