- सैनी बिजलीघर में तोड़फोड़ जमकर हुआ हंगामा
- दबंगों ने अवर अभियंता से की जमकर अभद्रता, दौराला के बाद दूसरी घटना
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: इंचौली थाना क्षेत्र के गांव सैनी बिजलीघर में घुस आए कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया। कैशियर पर पिस्टल तान दी। कैश लूटने का प्रयास किया। बिजलीघर में जमकर तोड़फोड़ की। इस हादसे से डरे सहमे कैशियर की हालात बिगड़ गयी। बेहोश हो जाने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। इसके बाद आरोपियों ने बिजलीघर के अवर अभियंता को काल की और पुलिस कार्रवाई करने पर धमकाने लगे। साथ ही यह भी कहा कि यदि समझौता नहीं कराया तो खैर नहीं।
ये था पूरा मामला
सैनी बिजलीघर पर अनुज कुमार टीजी-टू कैशियर हैं। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे वह बिजलीघर का कैश काउंटर खोल रहे थे। उसी दौरान कुछ लोग गाली-गलौज करते आ घुसे। ये लोग इस बात से नाराज थे कि उनके घर की लाइट नहीं आ रही है। कैशियर ने उनसे कहा कि उसका काम केवल बिल जमा करने का है।
उसी दौरान एक युवक ने उसको पीटना शुरू कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्टल तान दी। जो फाइलें रखी थीं, उन्हें फाड़ दिया। पिस्टल ताने से घबराकर कैशियर बेहोश होकर फर्श पर गिर पडेÞ। आरोप यह भी कि जो लोग आए थे उनमें से किसी ने कैश लूटने का प्रयास किया।
अफसरों को दी जानकारी
कुछ देर बाद वहां अवर अभियंता तो उन्होंने देखा कि कैशियर फर्श पर बेहोश पडेÞ हैं। पूरा बिजलीघर अस्त-व्यस्त हैं। उन्होंने कैशियर को संभाला और एसडीओ दिनेश कुमार मोर्या को जानकारी दी तो कुछ ही देर में एसडीओ व एक्सईएन संदीप सिंह भी वहां पहुंच गए। इस बीच यह खबर स्टाफ में जंगल की आग की तरह फैल गयी। बेहोश पडेÞ अनुज को लेकर स्टाफ के लोग सूर्या नर्सिंगहोम पहुंचे। उनकी हालत देखकर डाक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया।
नर्सिंगहोम में भी दी धमकी
मामला पुलिस तक पहुंचने की खबर जब आरोपियों के परिजनों के मिली तो उनके परिवार की महिलाएं सीधे सूर्या नर्सिंगहोम पहुंच गयी। एक महिला ने वहां मौजूद अवर अभियंता से भिड़ गयी और कहा कि इस मामले को यहीं पर खत्म कर दें नहीं तो अच्छा नहीं होगा।
इस महिला का यह भी कहना था कि उनका परिवार की गांव में दुश्मनी चल रही है इसलिए उसके घर परिवार के लोग तमंचे रखते हैं, लेकिन जब उस महिला ने देखा कि एक कर्मचारी उसका वीडियो बना रहा है तो वह अपनी बात से पलट गयी। यह भी जानकारी मिली है कि जिस युवक ने पिस्टल तानी थी उसका भाई कुछ समय पहले जेल से छूटकर आया है।
आरोपियों के खिलाफ तहरीर
पीवीवीएनएल के तमाम बड़े अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। एसडीओ दिनेश कुमार ने बताया कि पूरे घटनाक्रम का उल्लेख कराते हुए एक तहरीर थाना इंचौली पर दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।