- मटौर गांव में सरकारी पैसों का किया जा रहा दुरुपयोग, ग्रामीणों में आक्रोश
जनवाणी संवाददाता |
दौराला: मटौर गांव में तालाब की भूमि पर अवैध रूप से सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर तिरंगा फहराने के लिए एक चबूतरा निर्माण कराने का मामला प्रकाश में आया। इस सम्बंध में ग्रामीणों का कहना है कि तालाब अमृत सरोवर के अंतर्गत स्वच्छ होना है। जिसके चलते कराया जा रहा निर्माण भी गिराया जाएगा।
हाइवे पर मटौर गांव में कन्या पाठशाला के निकट स्थित तालाब का चयन अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत हो चुका है। जिसके बाद तहसील टीम ने तालाब पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है और कुछ निर्माण गिरा भी दिए। ग्रामीण पिंटू चौहान, प्रमोद चौहान, धीरज चौहान, अमित चौहान, ब्रजपाल आदि ने बताया कि गिराए गए अवैध निर्माण के लिए चिन्हित जगह पर सरकारी पैसे से 15 अगस्त को तिरंगा फहराने के लिए एक चबूतरे का निर्माण कराया जा रहा है।
जोकि सरासर सरकारी पैसे का दुरुपयोग है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब की सफाई होनी है और यह निर्माण भी गिराया जाएगा। इस चबूतरे के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत भवन के स्थान को उचित मान रहे हैं। मामले में ग्राम प्रधान शिवकुमार चौहान से बात की गई तो उन्होंने निर्माण होने की जानकारी से ही इंकार कर दिया है।
मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
लिसाड़ीगेट क्षेत्र के समर गार्डन निवासी मुन्ना उर्फ मसूद के बंद मकान के ताले तोड़कर बदमाशों ने हजारों रुपये नकदी और लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर ले गए। घर पहुंचे मुन्ना ने मकान के अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। पीड़ित ने 112 डायल पर पुलिस कंट्रोल रूम पर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। पीड़िता ने थाने में चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
समर गार्डन निवासी मुन्ना उर्फ मसूद ने बताया कि टीपी नगर में ट्रांसपोर्ट की दुकान पर मुंशी का काम करता है। बीते सोमवार रात को रिश्तेदारी में मौत में चला गया था। मंगलवार सुबह जब घर पहुंचा तो मकान के मेन गेट के ताले टूटे पड़े थे। ताले टूटे देख पैरों तले जमीन खिसक गई।
सूचना पीड़ित ने 112 पुलिस कंट्रोल रूम को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने बताया कि बदमाश 40 हजार के नकदी और दो लाख रुपये के सोने व चांदी का सामान चोरी हो कर ले गए। लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस रात में गश्त नहीं करती है। जिससे चोरी की घटनाएं बढ़ रही है।
पार्षद के भांजे से मारपीट, तमंचे लहराए
बाइक टकराने को लेकर दो पक्षों में घर में घुसकर की मारपीट व पथराव कर तमंचे लहराए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इत्तेफाक नगर में पार्षद के भांजे से बाइक टकराने को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया विरोध करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर जमकर की मारपीट तोड़फोड़ शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
भीड़ को आता देख आरोपी तमंचे हवा में लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक इत्तेफाक नगर निवासी आसिफ पुत्र मोहम्मद ने बताया मंगलवार को रात्रि समय 10 बजे घर के बाहर खड़ा था बाइक पर सवार होकर तेजी से आ रहे पड़ोस के रहने वाले साजेव व जानू ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसका विरोध करने पर साजेव व जानू ने चार बदमाशों के साथ मिलकर पार्षद के भांजे के घर में घुसकर जमकर मारपीट व तोड़फोड कर दी।
शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ को आता देख आरोपी तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। आरोपी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी। वही पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दी तहरीर। उधर, लिसाड़ी गेट इस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।