जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: अमेरिकी मीडिया में भाजपा और सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के बीच कथित सांठगांठ को लेकर किए गए दावे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ‘वॉल स्ट्रीट जनरल’ की रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाताओं को प्रभावित करने के मकसद से भाजपा-आरएसएस फेसबुक और वॉट्सएप का इस्तेमाल फेक न्यूज फैलाने के लिए कर रहे हैं।
पक्षपात, झूठी खबरों और नफरत से भरी बातों को हम कठिन संघर्ष से हासिल हुए लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे। राहुल ने इस मामले में लोगों से सवाल उठाने की अपील की है। इस बीच, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
अमेरिकी मीडिया में दावा किया गया है कि फेसबुक भाजपा के विरोध वाले पोस्ट को सेंसर कर रहा है, जबकि वह भाजपा नेताओं पर हेट स्पीच के अपने नियम लागू करने में दोहरा रवैया अपना रहा है। फेसबुक इंडिया की प्रमुख अंखी दास ने भड़काऊ और सांप्रदायिक पोस्ट के लिए तेलंगाना के भाजपा विधायक राजा सिंह को स्थायी रूप से ब्लॉक करने के लिए चल रही कंपनी की आंतरिक बातचीत में हस्तक्षेप किया था।
रिपोर्ट पर मचे सियासी बवंडर के बीच वेणुगोपाल ने जुकरबर्ग को लिखे पत्र में मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और जांच पूरी होने तक फेसबुक इंडिया के संचालन की जिम्मेदारी नई टीम को सौंपने की मांग की है, ताकि जांच प्रभावित नहीं हो।
उन्होंने लिखा, यह बहुत दुखद है कि आपकी (जुकरबर्ग) कंपनी शायद उन लोकतांत्रिक अधिकारों और मूल्यों को कुचलने में जानबूझकर भागीदार बनी है, जिनके लिए हमारे नेताओं ने अपनी जानें कुर्बान कर दी। जैसा कि आपको अच्छे से पता है कि भारत यूजर्स के लिहाज से फेसबुक और वॉट्सएप के लिए सबसे बड़ा बाजार है। इसलिए हमारे जैसे देशों में फेसबुक से सामाजिक व नैतिक जवाबदेही की उम्मीद और ज्यादा हो जाती है।
अंखी दास के खिलाफ खोला मोर्चा
कांग्रेस ने फेसबुक इंडिया की प्रमुख अंखी दास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने अखबार में छपे दास के उस लेख का जिक्र किया है जो, उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव के नतीजे आने पर लिखा था। इस लेख में दास ने यूपीए सरकार पर जमकर हमला बोला था। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, फेसबुक को कुछ कहने पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद क्यों भड़क जाते हैं? उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। फेसबुक और भाजपा के बीच पुराने रिश्ते हैं।
भाजपा का राहुल पर पलटवार
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा, पिछले दिनों सोनिया गांधी ने कहा था कि यह ‘आर-पार की लड़ाई’ है और राहुल ने कहा कि ‘जनता पीएम मोदी को डंडों से पीटेगी’ क्या यह भड़काऊ बयान नहीं है। रविशंकर ने कहा कि राहुल का मानना है कि उनकी पसंद के हिसाब से काम नहीं करने वाला कोई भी संगठन भाजपा और आरएसएस के दबाव में काम कर रहा है। विवाद का केंद्र और भाजपा विधायक राजा सिंह ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक व भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने दावा किया कि वह सिर्फ राष्ट्रहित में काम करते हैं।
नैतिकता का पालन हो: शिवसेनाशिवसेना ने सोशल मीडिया मंच खासकर फेसबुक पर भड़काऊ और घृणा फैलाने पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिवसेना ने कहा कि फेसबुक जैसी वैश्विक कंपनी को यह नहीं देखना चाहिए कि पोस्ट डालने वाला नेता सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़ा है। आप (फेसबुक) हमारे देश में बिजनेस करने के लिए आए हैं, तो कम से कम नैतिकता का ख्याल रखना चाहिए।