जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी जिम्नास्टिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 10 से 14 मार्च तक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पंजाब मे हुआ, जिसमें पूरे भारत से 24 यूनिवर्सिटी के तकरीबन 500 खिलाडियों प्रतिभाग किया। इनमें मुजफ्फरनगर जिले के पांच लड़कियों और तीन लडको के साथ कुल आठ खिलाडियों ने प्रतिभाग कर अपने जिले का नाम रोशन किया।
लड़कियों में जेबा प्रवीण, सोनिया, बुबूल, काजल, सोनम व लडको में अक्षय, शिवम व तुषार केशले ने प्रतिभाग किया। पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में मुज़फ्फरनगर ही एक मात्र ऐसा जिला है, जहा के इतने खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। सभी खिलाड़ियों और पेरेंट्स ने इसका श्रेय जिम्नास्टिक्स कोच रोहित केशले, सत्काम तोमर व विजय पंवार को दिया।