जनवाणी संवाददाता |
हल्दौर: थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडा भागैन में प्रधामन्त्री आवास योजना में मकान बनवाने के नाम पर 25 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है।
ग्राम कुंडा भागैन निवासी शकुंतला पत्नी ओमप्रकाश ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि 10 दिन पूर्व एक युवक उनके गांव में आया और ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास योजना में उनके मकानों को पक्का कराने के नाम पर प्रति परिवार 30 हजार रुपये का खर्च बताते हुए रुपयों की मांग करने लगा।
महिला के अनुसार आरोपी युवक ने ग्रामीणों को बताया कि 30 हजार रुपये देने के बाद मकान बनवाने की समस्त रकम उनके बैंक खातों में ट्रांसफर हो जाएगी। पीड़िता के अनुसार उक्त युवक जब मकान पक्का कराने के लिए नाम पर सर्वे करने उसके घर पहुचा तो मौहल्ले की सुमन देवी, राधा, अंजू, छोटी, ममता आदि महिलाएं भी उक्त युवक से बात करने उसके घर आ गई और अपने मकान पक्के बनवाने की बात करने लगी।
गांव निवासी छोटी पत्नी ऋषिपाल ने उक्त युवक के झांसे में आकर उसे मकान बनवाने के नाम पर पच्चीस हजार रुपये दे दिए जबकि अन्य सब ने मना कर दिया। आरोप है कि ठगी गई छोटी अब उससे गाली गलौच कर रुपयो की मांग कर रही है जबकि उसका आरोपी युवक से कोई वास्ता नही है और आरोपी का मोबाइल नम्बर भी बन्द आ रहा है। पीड़िता ने मामले में कार्यवाही की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह में मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कही है।