- 10 मई को मेरठ आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 मई को क्रांतिधरा पर आ रहे हैं। कैंट के जिन क्षेत्रों से प्रधानमंत्री गुजरेंगे, उसका कायाकल्प किया जा रहा हैं। जो मॉल रोड क्षतिग्रस्त हैं, उसका भी पुन: निर्माण किया जा रहा हैं। डिवाइडर खराब पड़े हैं। उनको फिर से ठीक किया जा रहा हैं। पिछले तीन दिन से कैंट बोर्ड के कर्मचारी इसको दुरुस्त कराने में जुट हुए हैं। जो फव्वारे वर्षों से बंद पड़े थे, उनको भी चालू कर दिया गया हैं।
उनका दो दिन से ट्रायल चल रहा हैं। उधर, तीन दिन के लिए माल रोड को बंद भी किया जा रहा हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 मई को क्रांतिकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए आ रहे हैं। इस दौरान कैंट क्षेत्र में सेना के एक अस्पताल की नींव भी प्रधानमंत्री रखेंगे। कैंट बोर्ड की पिछले दिनों मीटिंग हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री के 10 बई के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई तथा
उनके आगमन से पहले कैंट की तमाम सड़कों को ठीक करने और बंद पड़े फव्वारों को चालू करने के निर्देश दिये गए थे। यही नहीं, माल रोड का खराब डिवाइडर को भी ठीक करने के लिए कहा गया था। तीन दिन से कैंट बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी माल रोड को चमकाने में जुटे हुए हैं। संभावना व्यक्त की जा रही हैं कि प्रधानमंत्री औघडनाथ मंदिर भी जा सकते हैं। जलीकोठी स्थित शहीद स्मारक पर भी उनका आगमन हो सकता हैं।
इसको लेकर पूरी तैयारी की जा रही हैं। हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं आया हैं। फिर भी पूरी तैयारी में अधिकारी जुट गए हैं। दरअसल, 1857 की क्रांति का बिगुल मेरठ से ही बजा था। अंग्रेजों के खिलाफ मेरठ से ही क्रांति की चिंगारी आरंभ हुई थी, जो पूरे देश में फैल गई। इसके बाद से ही अंग्रेजों के पैर उखड़ गए थे। यही वजह है कि प्रधानमंत्री शहीदों को नमन करने के लिए यहां पर आ रहे हैं।