Tuesday, June 24, 2025
- Advertisement -

चेक बाउंस मामले में हापुड़ का चौकी इंचार्ज सस्पेंड

  • कारोबारी संजीव ने लिखाई थी चेक बाउंस का रिपोर्ट
  • पुलिस का पीछा कर रहे स्कूटी सवार दो लोगों की हुई थी मौत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चेक बाउंस के मामले में हापुड़ पुलिस के द्वारा कारोबारी के घर दबिश देकर हिरासत में लेकर जाने के मामले में एसपी हापुड़ ने हापुड़ रेलवे रोड चौकी इंचार्ज कमल सिंह को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिये हैं। इस मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंचने पर कारोबारी संजीव अग्रवाल के खिलाफ भी गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करना पड़ा है।

चेक बाउंस के एक मामले में आरोपी चेतन प्रकाश गर्ग है। वह मोहित प्रकाशन के नाम से प्रकाशक हैं। उनकी पत्नी चित्रा व भतीजा मोहित इस हादसे में उस वक्त मारे गये जब पुलिस एनबीडब्लू लेकर उनको टीपी नगर से गिरफ्तार करके ले जा रही थी। परिजनों ने सोचा कि पुलिस कहीं फर्जी मुठभेड़ में न मार दे इसलिये वो स्कूटी से पीछा कर रहे थे।

दरअसल, हापुड़ पुलिस ने 28 अप्रैल को जिस तरह घर पर दबिश दी, बुलंदशहर के कारोबारी संजीव अग्रवाल को साथ लाये प्रकाशक के परिजन कुछ समझ नहीं पाये।पब्लिशर को पुलिस जबरन उठाकर ले जा रही थी और चित्रा व मोहित आदि इसका विरोध कर रहे थे। परिजनों का यह भी आरोप की पुलिस कर्मी सादे कपड़े पहने थे और संजीव अग्रवाल द्वारा मुहैया कराई गई प्राइवेट गाड़ियों से ही वहां पहुंचे थे।

01 1

इन प्राइवेट कार में ही वे प्रकाशक को जबरन ले जा रहे थे। यह परिवार टीपीनगर थाना क्षेत्र की गुप्ता कालोनी में रहता है। इस घटनाक्रम में दो लोगों की मौत की सूचना पाकर हापुड़ पुलिस के हाथ पांव फूल गये। वे आननफानन में मेरठ पहुंची और पब्लिशर को मुक्त कर घर जाने दिया। एसपी अभिषेक वर्मा ने इस मामले में जांच बैठाते हुए हापुड़ रेलवे रोड चौकी इंचार्ज कमल सिंह को संस्पेंड कर दिया।

चाची-भतीजे मामले में कैंटर चालक गिरफ्तार, भेजा जेल

खरखौदा: बिजली बंबा पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित डंपिंग ग्राउंड के सामने चार दिन पूर्व स्कूटी सवार चाची-भतीजे की कैंटर से कुचलकर मौत हो गई थी। जिसमें अज्ञात कैंटर चालक व स्कार्पियो चालक व पुलिस कर्मी के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी। सोमवार पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थाना टीपी नगर की गुप्ता कालोनी निवासी चेतन प्रकाश गर्ग पुत्र स्व. राजेंद्र प्रसाद गर्ग को गत गुरुवार रात चेक के मामले में वारंट के मामले में हापुड़ पुलिस, वादी के साथ वहां पहुंचे और गिरफ्तार कर ले जा रही थी। जिसका पीछा उसकी पत्नी चित्रा ने जेठ के बेटे मोहित गर्ग पुत्र प्रमोद गर्ग को साथ लेकर स्कार्पियो का पीछा कर रही थी। मेरठ-हापुड़ मार्ग पर डंपिंग ग्राउंड के सामने कैंटर की टक्कर से स्कूटी सवार दोनों की मौत होने के बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया था।

हंगामे के बाद पुलिस चेतन को थाना टीपी नगर में छोड़ गई। घटना में चेतन गर्ग ने अज्ञात हापुड़ पुलिस, स्कार्पियो सवार व्यवसायी व कैंटर चालक के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सोमवार पुलिस ने कैंटर चालक बंटी चौधरी पुत्र लाखन निवासी हाथरस को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया। वहीं, थाना प्रभारी राजीव सहरावत ने बताया कि मामले में घटना में आरोपी कैंटर चालक को जेल भेज दिया गया है। जांच की जा रही है आगे की कार्रवाई उसी आधार पर की जाएगी।

सड़क क्रास करने पर जानलेवा हमला करने वाले भेजे जेल

मेरठ: नौचंदी क्षेत्र हापुड़ रोड पर सड़क क्रास करने पर बाइक सवार तीन युवकों ने दो राहगीरों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमलावर मारपीट कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मारपीट जानलेवा हमले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। नौचंदी थाना क्षेत्र भवानी नगर निवासी दानिश पुत्र अनवर व साहिल हापुड़ रोड पर पैदल चलते हुए सड़क क्रॉस कर रहे थे। इस बीच बाइक पर सवार तीन युवकों की बाइक दानिश से टकरा गई।

मामूली साइड लगने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जिसके चलते बाइक सवार युवकों ने दानिश और साहिल पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। मारपीट हमले में दानिश, साहिल पर गंभीर रुप से घायल हो गये। नौचंदी पुलिस ने हमलावरों के विरुद्ध आईपीसी धारा 279,323,324,307 के मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने हमले के आरोपी जीशान व आकिक निवासी बुनकर नगर लिसाड़ी गेट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जबकि एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: वाणिज्य के लिए लिए भी शुरू हो वार्षिक फास्टटैग योजना: पोपली

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव...

Sitaare Zameen Par: सितारे ज़मीन पर’ ने जीता महेश बाबू का दिल, बोले– हंसाएगी भी और रुलाएगी भी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

UP News: समाजवादी पार्टी ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, जनविरोधी विचारधारा का दिया हवाला

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ:उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी...
spot_imgspot_img