- लव जिहाद पर बोले-माता-पिता बच्चों को दे अच्छे संस्कार, तभी हो सकता है बचाव
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: गंगानगर स्थित डिफेंस कॉलोनी स्थित कारोबारी सुदीप अग्रवाल के आवास पर सोमवार को ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज पहुंचे। जहां उनका सभी भक्तों ने फूल बरसाते हुए स्वागत किया। इस मौके पर कई मुद्दों पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने समलैंगिक विवाह के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका का विरोध किया।
वहीं उन्होंने लव जेहाद पर बोलते हुए कहा कि इसको कुछ लोग प्रोत्साहन दे रहे हैं। मेरठ में आने का उद्देश्य पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरठ एक तीर्थ है, यहां वह प्रत्येक बैशाख मास की एकादशी पर आकर वह पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाह कानून में मामले में दायर की गई याचिका का उन्होंने विरोध जताया और कहा कि किसी भी सूरत में इस कानून को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इसका पूरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रविवार को उन्होंने इस मामले में राष्ट्रपति को पत्र भेजकर अपना विरोध भी जताया है। उन्होंने बागेश्वरधाम के विषय पर कहा कि जो सुर्खी में है उसे सुर्खी में रहने दो। जातीय मुद्दे पर कहा कि यह धार्मिक प्रश्न नहीं रह गया है। भारत की सरकार धर्म निरपेक्ष और समाजवाद का संदेश देती है। जबकि सरकार द्वारा ही लोगों को जातियों के हिसाब से आरक्षण दिया जाता है।
आरक्षण जाति के हिसाब से नहीं प्रतिभा के आधार पर होना चाहिए। लव जिहाद को लेकर कहा कि जब साथ में रहेंगे तो ऐसा होता रहेगा। कुछ लोग लव जिहाद को प्रोत्साहन दे रहे हैं। इससे बचने के लिए बच्चों को अच्छे संस्कार दे ताकि बच्चे अपनी मर्यादा और संस्कृति को न भूल पाए।
युवा पीढ़ी न बदले दिशा तो होगा कल्याण
युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए महाराज जी ने कहा कि युवा पीढ़ी काफी ऊर्जावान है हम उसकी उर्जा से प्रभावित रहते हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि आप में गति तो है, लेकिन दिशा आपकी सही होनी चाहिए। अगर सही दिशा में गति आपने की तो आपका कल्याण होगा अगर दिशा बदल दी तो उतना ही खतरा हो जाएगा। इसलिए दिशा सही रखनी चाहिए।