जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपदा समुत्थानशील अवसंरचना के 5वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए। इसी दौरान पीएम मोदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि, आपदा समुत्थानशील अवसंरचना के 5वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में आपका बहुत स्वागत है।
यह एक अंतरराष्ट्रीय वैश्विक दृष्टि से बना है। आपस में जुड़े विश्व में आपदा का प्रभाव केवल स्थानीय ही नहीं होगा। एक क्षेत्र पर आपदा का पूरी तरह से अलग क्षेत्र पर प्रभाव पड़ेगा।
"In a closely connected world impact of disasters won't be just local. Disaster in one region can have a big impact on a completely different region. Therefore our response has to be integrated and not isolated": PM Modi at Int'l Conference on Disaster Resilient Infra pic.twitter.com/i0ByjRo5uI
— ANI (@ANI) April 4, 2023