जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “बिहार में दो युवराजों ने झूठे वादों की दुकान खोल रखी है। एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है, दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है। दोनों ही हजारों-करोड़ों के घोटालों में जमानत पर हैं।”
पीएम मोदी ने कहा कि ये दोनों दिन-रात उन्हें गालियां देने में लगे रहते हैं। “जो लोग नामदार हैं, वे इस कामदार को गालियां देंगे ही। मुझे गाली दिए बिना इनका खाना हजम नहीं होता। दलित और पिछड़ों को गाली देना ये नामदार अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। इन्हें बर्दाश्त नहीं होता कि एक गरीब और पिछड़े का बेटा, चाय बेचने वाला आज यहां पहुंच गया।”
“राजद-कांग्रेस का रिश्ता अब तेल और पानी जैसा”
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में राजद और कांग्रेस के बीच मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं। “दोनों का रिश्ता अब तेल और पानी की तरह हो गया है। कार्यकर्ता एक-दूसरे के खिलाफ काम कर रहे हैं। जो चीज इन्हें साथ लाई है, वो केवल सत्ता का लालच है। इन्हें बिहार को फिर से लूटने का मौका चाहिए, ताकि जंगलराज वापस ला सकें।”
पीएम मोदी ने मंच से जनता से सवाल किया — “क्या आप इन दोनों जमानत पर निकले युवराजों को बिहार लूटने देंगे?” सभा में मौजूद भीड़ ने “नहीं” के नारे लगाकर जवाब दिया।
“इस चुनाव में राजद और कांग्रेस की सबसे बड़ी हार होगी”
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि हर सर्वे यह दिखा रहा है कि राजद-कांग्रेस गठबंधन की ऐतिहासिक हार होने जा रही है। “जनता अब इनके झूठे वादों और फरेब को पहचान चुकी है। बिहार में एनडीए की सबसे बड़ी जीत होने जा रही है। यह चुनाव बिहार के विकास और ईमानदारी की जीत साबित होगा।”
उन्होंने कहा कि विपक्ष का घोषणा पत्र केवल झूठ का पुलिंदा है — “इनके समर्थकों को भी अब इनकी बातों पर भरोसा नहीं रहा। सोशल मीडिया पर लोग इनका मज़ाक बना रहे हैं।”

