जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार संसद में किसानों से अपने आंदोलन को खत्म करने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि एमएसपी था, है और रहेगा। ऐसे में किसानों को आंदोलन खत्म करना चाहिए और चर्चा जारी रखनी चाहिए। पीएम मोदी के इस बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमने कब कहा एमएसपी खत्म हो रहा है। हमने कहा कि एमएसपी पर एक कानून बनाया जाए।
राकेश टिकैत ने कहा कि भूख पर व्यापार नहीं होना चाहिए। ऐसा करने वालों को बाहर निकाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर वो बातचीत करना चाहते हैं, तो हम तैयार हैं। लेकिन हमारा पंच भी वही है और मंच भी वही है। राकेश टिकैत ने कहा कि इन बिलों को वापस लेकर, एमएसपी पर कानून बनाना चाहिए। अगर ऐसा कानून बनता है तो देश के सभी किसान के फायदा मिलेगा। अभी, एमएसपी पर कोई कानून नहीं है और किसानों को व्यापारियों द्वारा लूटा जाता है।