Monday, January 27, 2025
- Advertisement -

जहरीला पदार्थ के सेवन से विवाहिता की मौत, पति सहित छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जनवाणी संवाददाता |

नूरपुर: थाना क्षेत्र के गांव लिंडरपुर मे एक विवाहिता की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। मृतका दो मासूम बच्चों को रोता बिलखता छोड गई। मृतका के पिता ने दहेज में दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग पूरी न करने उसकी पुत्री को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस मे मुकदमा दर्ज कराया है।

धामपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मटौरा मान निवासी इसरार पुत्र सुलेमान ने पुलिस मे दर्ज कराई रिपोर्ट मे कहा कि उसने अपनी पुत्री नरगिस की शादी गत 16 फरवरी 2016 को नूरपुर थानार्गत गांव लिंडरपुर निवासी साजिद पुत्र इस्लामुद्दीन के साथ की थी। जिससे दो बच्चे है।आरोप है कि उसका दामाद साजिद, ससुर इस्लामुद्दीन, सास सायरा खातून, जेठ आरिफ़, जेठानी इशरत जहां व देवर आसिफ दहेज़ में दो लाख रुपये नकद व मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित कर रहे थे।

मांग पूरी न करने के कारण उक्त सभी ने एकराय होकर उसकी पुत्री को जहर देकर मार डाला। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजे जाने की पुष्टि की है। उप जिलाधिकारी कुंवर विनोद मौर्य व पुलिस क्षेत्राधिकारी बिजेंद्र पाल सिंह ने मौके पर जाकर घटना की तफ्तीश की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आज नहीं आया कोई अखबार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम की वाट्सएप से जुड़कर रहें अपडेट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...
spot_imgspot_img