Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

जेपी विकलांग आश्रम में 20 दिव्यांगों को लगाए कैलिपर्स व कृत्रिम अंग

जनवाणी संवाददाता |

हल्दौर: ग्राम कुम्हारपुरा मार्ग स्थित जेपी विकलांग आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में आश्रम द्वारा 20 विकलांगों को कृत्रिम अंग व कैलिपर्स लगाए गए। इस अवसर पर जिला विकलांग अधिकारी द्वारा 2 विकलांगों को सिलाई मशीन भी उपलब्ध कराई गई।

शनिवार को कुम्हारपुरा मार्ग स्थित जेपी विकलांग आश्रम में पहुचे जिला विकलांग अधिकारी विष्णु भान सिंह ने आश्रम के संचालक जय प्रकाश सिंह प्रजापति को समाज के लिए प्ररेणा श्रोत बताया। उन्होंने कहा कि जय प्रकाश प्रजापति ने स्वयं दोनों पैरों से विकलांग होने के बावजूद क्षेत्र के विकलांगों की सेवा में पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

36 2 37 2

कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये अंकुश त्यागी, गजेंद्र, नौबहार, मुन्नी देवी, वंशिका, वंश, निर्मला, मोनी पवन सहित कुल 20 विकलांगों को कैलिपर्स व कृत्रिम अंग लगाए गए तथा दो विकलांगों को सिलाई मशीन भी प्रदान दी गई। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के सोमदेव सिंह सहित अर्जुन सिंह, अनुज दीवान, रितिक कुमार, सुरेंद्र दीवान, कमल किशोर, सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakkar: पहलगाम हमले के बाद दीपिका-शोएब पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, बोले-‘शर्मनाक’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img