Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

दल बल के साथ पुलिस और निगम की टीम ने हटाया अतिक्रमण

  • दिल्ली रोड, आयकर भवन के सामने से हटाया गया अतिक्रमण

जनवाणी संवाददाता  |

सहारनपुर:  अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सोमवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर निगम के साथ मिलकर दिल्ली रोड,कलक्ट्रेट,आयकर भवन के सामने से सांकेतिक रूप से अतिक्रमण हटवाया। इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में अतिक्रमण किया तो मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

साप्ताहिक राशिफल | Weekly Horoscope | 22 May To 28 May 2022 | आपके सितारे क्या कहते है|

 

नगर निगम बोर्ड की बैठक में महानगर के बाजारों में बढ़ते अतिक्रमण के मद्देनजर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की घोषणा की गई थी। इसी कड़ी में सोमवार को एडीएम प्रशासन अर्चना द्विे्दी, पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विवेक चतुवेर्दी, नगर निगम की टीम के नेतृत्व में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, सीओ ट्रैफिक, थाना सदर बाजार प्रभारी हरेंद्र सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर दिल्ली रोड,कलक्ट्रेट,आयकर भवन के सामने से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अतिक्रमण हटवाया।

इस दौरान व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने का विरोध भी किया गया। लेकिन नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने व्यापारियों को समझाया कि सभी लोग अपनी दुकानों का सामान सड़क पर या नगर निगम की नाली पर न रखें। दुकान के अंदर ही सामान रखें। साथ ही अपनी गाड़ियां भी निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ी करें ताकि सड़क पर आवागमन बाधित न हो और जाम भी न लगे।

इस दौरान व्यापारियों ने कुछ समय देने की मांग की। पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के सम्बंध में विगत कई दिनों से एनाउंसमेंट किया जा रहा था। इस सम्बंध में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ पुन: बैठक कर उन्हें अवगत कराया जाएगा कि सड़क पर दुकान का सामान न रखें तथा अपनी गाड़ियां खड़ी न करें ताकि आवागमन बाधित न हो। उनका कहना था कि शासन के निर्देश पर राज्य के सभी जनपदों में यह अभियान चलाया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img