Saturday, December 28, 2024
- Advertisement -

पुलिस को सफलता तीन शातिर इनामी बदमाश दबोचे

  • आदर्श मंडी-कोतवाली ने 15-25 हजार के इनामी दबोचे

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: आदर्श मंडी थाना पुलिस ने लूट और मुठभेड़ में वांछित चल रहे अंतर्राज्यीय 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 600 ग्राम चरस बरामद की है। वहीं कोतवाली पुलिस ने भी 15 हजार रुपये के इनामी और उसके साथी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

आदर्श मंडी थाना प्रभारी संदीप बालियान ने बताया कि 25 जुलाई 2020 को थाना क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार में सुबह करीब सवा 10 बजे मंदिर से लौट रही एक महिला से बाईक सवार दो बदमाशों ने सोने की चैन छीन ली थी। पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

एसपी ने सीओ सिटी के नेतृत्व में टीमों का गठन कर बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज आदि से महिला से लूट करने वाले बदमाशों के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए थे। जिसके बाद एक लुटेरा विकास पुत्र जोगेन्द्र कश्यप निवासी ग्राम लक्ष्मणपुरा थाना झिंझाना जनपद शामली को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

जबकि शातिर अंतर्राज्यीय अपराधी चमन बावरिया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। शुक्रवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान गुरूद्वारा तिराहा से लूट-मुठभेड़ में वांछित 25 हजारी चमन बावरिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 600 ग्राम चरस बरामद की है।

वहीं शामली कोतवाली पुलिस ने कैराना रोड पशु पैठ पर लूट की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इकठ्ठे हुए गैंग के बदमाशों से हुई मुठभेड में गैंग के सरगना 15000 के इनामी विनोद गडरिया को साथी सहित गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, 16 जिंदा कारतूस व चार खोखा व एक बाइक बरामद की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: संसद भवन के पास पेट्रोल छिड़ककर युवक ने की आ​त्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता | छपरौली: बागपत जनपद के कस्बा छपरौली निवासी...

Educational News: दिल्ली विश्वविद्यालय में पंजीकरण करने की बढ़ी तिथि, ऐसे करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

साहस और मुक्ति

बुद्ध एक गांव में ठहरे थे। उस राज्य के...
spot_imgspot_img