- अभियुक्तों के पास से तीन बाईक व एक स्कूटी हुई बरामद
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: नजीबाबाद पुलिस ने क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की घटना का अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को खंडहर चार मिनार बारादरी कांजी हाऊस के पास मौहल्ला मैहंदीबाग से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी की गई तीन बाईक व एक स्कूटी बरामद की गई है।
नजीबाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को वाहन चोरी की घटना को अनावरण करते हुए दो अभियुक्त दिलशाद पुत्र रमजानी, जीशान पुत्र अहसान निवासीगण मौहल्ला पठानपुरा निकट जामा मस्जिद कस्बा व थाना नजीबाबाद को खंडहर चार मिनार बारादरी कांजी हाऊस के पास मौहल्ला मैहंदीबाग से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के पास से चोरी की गई तीन बाईक व एक स्कूटी बरामद की गई है। अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, एसआई आशीष तोमर, हेड कांस्टेबल मेसर सिंह, कांस्टेबल आशीष त्यागी, राहुल कुमार, रोहित त्यागी, अमित कुमार, रवि कुमार, सौरभ थाना नजीबाबाद मौजूद रहे।