जनवाणी संवाददाता |
नांगल सोती: 15 हजार के इनामी और गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को पुलिस ने सूचना पर गिफ्तार करके जेल भेज दिया। आरोपी गैंगस्टर एक्ट सहित कई मुकदमों में वांछित चल रहा था।
दरअसल सोमवार को नांगल पुलिस को सूचना मिली। कि 15 हजार का इनामी बदमाश शहबाज निवासी नया गांव थाना मंडावली मौज्ज्मपुर क्षेत्र में घूम रहा है। जिसके बाद नांगल थाना प्रभारी संजय पंचाल और मंडावली थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने संयुक्त अभियान चलाकर मंडावली क्षेत्र में मौज्ज्मपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।
नांगल थाना प्रभारी संजय पंचाल ने बताया कि आरोपी गैंगस्टर सहित कई मुकदमों में वांछित चल रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने 15 हजार का इनाम घोषित किया था।