जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: परतापुर पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की मोबाइल और बाइक बरामद कर ली है।
परतापुर थाने की पुलिस के अनुसार पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने नाम रोहित कुमार पुत्र राजकुमार निवासी नई बस्ती और तुषार पुत्र जयपाल सिंह नई बस्ती लल्लापुरा जिला मेरठ बताया है।
बता दें कि शताब्दीनगर सेक्टर एक में लगने वाली साप्ताहिक पैठ से सब्जी लेकर अपने घर जा रहे मोहकमपुर निवासी विकास पुत्र हेमदत्त से दोनों आरोपियों ने मोबाइल लूट लिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
परतापुर थाने के इंस्पेक्टर दिलीप सिंह बिष्ट का कहना है कि दोनों लुटेरों गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1