जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: राष्ट्रीय लोकदल के युवा संवाद कार्यक्रम में भाजपा की नीतियों को किसान व देश विरोधी बताते हुए युवाओं को पार्टी से जोड़ने की अपील की गई।
बुधवार को नगर के नूरपुर मार्ग स्थित विवाह मंडप में संपन्न हुए राष्ट्रीय लोकदल के युवा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को पार्टी से जोड़ने का अभियान चलाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रुहेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष सचिन अहलावत ने वर्तमान भाजपा सरकार को किसान व देश विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में मजदूर व किसानों का शोषण किया जा रहा है ।
भारतीय जनता पार्टी के नेता सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा देकर देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं । वक्ताओं का कहना था देश में बढ़ती अराजकता तथा किसानों के अत्याचार के विरोध में युवा वर्ग को जागरूक किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिस देश का युवा जागरूक होता है वह देश उन्नति करता है ।वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनमानी करते हुए तीन कृषि कानून किसानों पर थोपने का काम किया है।
वर्तमान समय में किसानों को किसी भी नए कानून की जरुरत नहीं है । किसानों को आवश्यकता है तो उनकी फसल का उचित मूल्य मिले व मिलों से निर्धारित अवधि के भीतर गन्ने का भुगतान दिलाया जाए। लेकिन सरकार इन दोनों मुद्दों से भटक कर किसानों में जातिवाद व संप्रदाय बाद का बढ़ावा देने में लगी है।
वक्ताओं का कहना था कृषि कानूनों के विरोध में देश के अन्नदाता दिल्ली में सड़कों पर 3 माह से आंदोलन कर रहे हैं ।लेकिन भाजपा सरकार के मंत्री किसानों की सुनवाई करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के नेताओं की चाल को देश की जनता समझने लगे हैं । कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को पार्टी से जोड़ने के साथ ही पार्टी छोड़ कर जा चुके कार्यकर्ताओं को वापस लाने तथा अन्य प्रमुख लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील की गई ।कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष राहुल चौधरी। हरपाल सिंह , विपिन तोमर , सतीश चौधरी , मुंजरिम अहमद ,हनी तोमर, प्रीतम सिंह, शीशपाल राठी , आदि ने संबोधित किया । इस अवसर पर युवा रालोद पदाधिकारियों को मनोयन पत्र भी सौपें गये ।