जनवाणी ब्यूरो ।
मेरठ: एक दुकान से मोबाइल चोरी कर भाग रहे दो युवकों में से एक युवक को आसपास के लोगों ने दबोच लिया। लोगों ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। इस मामले में पीड़ित द्वारा कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस हिरासत में लिये गये युवक से गंभीरता से पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि युवक से पूछताछ के बाद मोबाइल लूट की कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सदर बाजार में एक व्यक्ति चाय की दुकान करता है। शुक्रवार की दोपहर चाय की दुकान पर वह अपने मोबाइल को काउंटर पर रखकर चाय बना रहा था कि इसी दौरान दो युवक वहां आये और उसका मोबाइल उठाकर भागने लगे।
चायवाले ने शोर मचाया, तो आसपास के लोगोंने आरोपी युवकों का पीछा किया और एक युवक को कचहरी के पास से दबोच लिया, जबकि दूसरा युवक भागने में कामयाब हो गया। आसपास के लोगों ने युवक की जमकर धुनाई की और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को हिरासत में ले लिया।
पूलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने अपने आपको खालापार निवासी बताया, जबकि अपने साथी को भी खालापार निवासी बताया। पुलिस युवक को सिविल लाइन थाने ले गयी। इस मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस आरोपी युवक से गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपी युवक से पूछताछ के बाद मोबाइल लूट की कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है।