Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

सपा नेता के घर डकैती डालने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

  • दो बदमाशों को पैर में मारी गोली, स्विफ्ट कार और पांच हजार रुपये बरामद
  • डकैती की घटना में शामिल चार बदमाश उत्तराखंड देहरादून में पकड़े गये

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गंगानगर थाना क्षेत्र रजपुरा अमन विहार में गत 15 नवम्बर की सुबह सपा नेता श्रवण चौधरी के घर डाली गई डकैती की घटना में शामिल दो बदमाशों से पुलिस की गुरुवार सुबह मुठभेड़ हो गई। जिसके चलते बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोली लगने पर घायल हो गए। घायल बदमाशों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस और एसओजी की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सुबह के वक्त गंगानगर अब्दुल्लापुर रोड के पास बीएनजी स्कूल के सामने वाली रोड पर दो बदमाश आने वाले हैं। पुलिस और एसओजी की टीम बदमाशों की धरपकड़ के लिए रोड पर खड़ी हो गई। पुलिस को एक कार आते हुए दिखाई दी, जिस पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

03 12

जिसके बाद बदमाश कार को छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमे दो बदमाश पैर में गोली लगने पर घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भिजवाया। मुठभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान अब्दुल पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला सैनी नगर, खतौली जिला मुजफ्फरनगर, जुबैर पुत्र शौकीन निवासी ग्राम नानू, सरधना है। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचे व कारतूस, एक स्विफ्ट कार संख्या यूपी-12 बीएम 0171 व पांच हजार रुपये बरामद किये हैं।

पांच करोड़ का सोना लूटने वाले मास्टर माइंड ने डकैती की घटना को दिया था अंजाम

सपा नेता श्रवण चौधरी के घर डकैती की घटना को अंजाम देने वाला असली मास्टर माइंड दादरी निवासी सुशील गुर्जर निकला। वह ही अपने दस साथियों संग 15 नवम्बर की सुबह श्रवण चौधरी के घर में घुसकर दस लाख कैश और पांच लाख की ज्वैलरी लूटकर स्विफ्ट कार से फरार हो गया था।

वर्ष 2019 में भी उसने लालकुर्ती क्षेत्र में पांच मुथूट फाइनेंस कंपनी से पांच करोड़ कीमत का सोना लूटा था। मेरठ जिले में सबसे बड़ी लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए सुशील को ही उसके साथियों संग गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कुछ महीनों पहले वह जेल से छूटकर बाहर निकला था।

श्रवण चौधरी सपा नेता के घर पन्द्रह लाख की डकैती की घटना मेें पुलिस ने दो बदमाशों अब्दुल और जुबैर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बुधवार को उत्तराखंड देहरादून पुलिस ने डकैती की घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशों सुशील निवासी दादरी, अतुल उर्फ गुडडू निवासी हस्तिनापुर अलीपुर मोरना, हसनपुर रजापुर निवासी अतुल राणा, दीपक निवासी दादरी को गिरफ्तार किया था।

सुशील ने अपने साथियों संग देहरादून में अधिवक्ता के घर 28 नवम्बर को लूटपाट की घटना की थी। जिसमें बदमाश घर से एक कार लूटकर ले आये थे। उस कार का आगे का बंपर और नंबर के आधार पर देहरादून पुलिस ने सुशील और उसके तीन साथियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। उत्तराखंड पुलिस पूछताछ में सुशील ने सपा नेता श्रवण चौधरी के घर डकैती की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया था।

जिसके बाद गंगानगर पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से संपर्क कर सुशील से पूछताछ की। उसने बताया था कि डकैती की घटना में कुल 11 बदमाश शामिल थे। जिनमें खतौली निवासी अब्दुल ने डकैती की घटना में आने वाले खर्च के लिए एक लाख रुपये की व्यवस्था की थी। अब्दुल को रुपयों की जरुरत थी। सुशील को जानकारी थी कि घर में पांच छह करोड है इसलिए उसने अब्दुल को पचास लाख देने और शुुरु में आने वाले खर्च करने लिए कहा था। इसलिए अब्दुल ने अपने साथी जुबैर को भी घटना में शामिल कर लिया।

पूर्व नौकर ने कराई सपा नेता के घर डकैती

पकड़े बदमाशों ने बताया कि डकैती की घटना को श्रवण चौधरी के पूर्व नेता सुनील बंगाली ने जेल में बंद सुशील से झूठ बोला था कि घर में स्मैक हेरोईन का पांच छह करोड़ रुपया रखा रहता है। इसलिए वहां घटना को अंजाम दिया जा सकता है। नौकर सुनील को सपा नेता श्रवण ने एक साल पहले एक लाख रु पये चोरी करने के आरोप में डांटकर हटा दिया था। सुनील चोरी के आरोप में जेल में बंद था।

डकैती के फरार बदमाश

डकैती की घटना में कुल 11 बदमाश शामिल थे। जिनमें छह बदमाश तो पुलिस की गिरफ्त में हैं। बाकी रोहटा निवासी विशाल, बबूल निवासी मोरना, सोनू निवासी मोरना, टीटू निवासी मोरना, कल्लू निवासी नंगली ईशा इंचौली, देवेन्द्र निवासी नई बस्ती अभी फरार हैं। पुलिस सभी बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस उत्तराखंड से रिमांड पर लेकर बदमाशों से कैश ज्वैलरी बरामदगी के लिए प्रयास करेगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img