Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसाकेत में हुई लूटपाट की सुरागकशी में लगी पुलिस

साकेत में हुई लूटपाट की सुरागकशी में लगी पुलिस

- Advertisement -
  • पीड़ित से मिले एडीजी, बदमाशों को पकड़ने को चार टीम गठित
  • एसएसपी गए घटनास्थल पर, सीसीटीवी से जांच पड़ताल कर रही

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: साकेत में ट्रैवलर्स संचालक वीरेंद्र सिंह और उनके परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर लाखों की लूट करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए चार टीमें लगाई गई है। सोमवार को एडीजी राजीव सभरवाल और एसएसपी प्रभाकर चौधरी पीड़ित परिवार से मिले और आश्वाशन दिया कि बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

चार बदमाशों ने रविवार रात ट्रैवलर्स एजेंट के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घर को मेन गेट खुला होने के कारण बदमाश घुसे और धक्का देकर कमरे में घुस गए। एक कमरे में वीरेंद्र सिंह, उनकी पत्नी आशा और भाभी विजय लक्ष्मी को बंद कर दिया। विरोध करने पर कनपटी पर पिस्टल लगा दी और लाखों रुपये की ज्वैलरी, करीब पांच लाख रुपये और अन्य सामान लेकर बदमाश फरार हो गए।

18 12

सोमवार को एडीजी और एसएसपी ट्रैवेल एजेंट के घर गए और घटनाक्रम की जानकारी ली। एडीजी ने परिवार के सदस्यों से गहराई से पूछताछ की। घबराए परिजनों ने बताया कि बदमाश घर में करीब 20 से 25 मिनट रहे और रिवाल्वर और तमंचे से डराते रहे। परिजनों ने यह भी कहा कि अगर पुलिस की रात में रेगुलर गश्त हो तो बदमाशों के हौसले पस्त हो सकते हैं। वीरेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि साकेत पुलिस चौकी पर उस वक्त कोई नहीं था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुट गई है। एडीजी ने सिविल लाइन पुलिस को गंभीरता से जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।

वीरेंद्र सिंह की अपनी ट्रैवलर्स एजेंसी है। उनकी कोठी में पत्नी और भाभी साथ रहते है। रात को बदमाश आए और कोठी की घंटी बजाई, लेकिन गेट नहीं खुला। जिसके बाद बदमाश गेट तोड़कर घर के अन्दर घुस गए। बदमाशों ने बाथरूम में पहले तो आशा और विजय लक्ष्मी को बंद कर दिया। जिसके बाद गन प्वाइंट पर लेकर वीरेंद्र सिंह के साथ अलमारी पर गए और ताला खुलवाकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी उड़ा ली।

जिसके बाद बदमाश फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। किसी तरह पीड़ित ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इंस्पेक्टर सिविल लाइन रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित वीरेन्द्र सिंह ने तहरीर में 12 हजार रुपये, तीन तोले सोने की चूड़ियां, सिविल लाइन पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दीहै। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।

कालोनी में दहशत

हाईप्रोफाइल इलाके में गन प्वाइंट पर हुई लूट को लेकर कालोनी में दहशत है और लोगों ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी और एसपी सिटी विनीत भटनागर से कहा कि कालोनी में और दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और पुलिस को केस खोलने में मदद मिल सकती है।

कालोनी वालों ने कहा कि साकेत पुलिस चौकी और कमिश्नर का आवास भी ज्यादा दूर नहीं है ऐेसे में पुलिस को तो अलर्ट रहना चाहिये, लेकिन जिस तरह से बेखौफ बदमाश घर में घुसे और वारदात को अंजाम दिया है। उससे पुलिस का नाकामी को छुपाया नहीं जा सकता है।

मंत्री और विधायक भी गए पीड़ित के घर

साकेत में ट्रैवेल एजेंट के यहां हुई लाखों की लूट की जानकारी मिलने पर जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक और कैंट विधायक अमित अग्रवाल गए और वीरेन्द्र सिंह से काफी देर तक बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस पर दबाव बना कर बदमाशों को पकड़वाया जाएगा। लूटपाट की वारदात से पूरा परिवार दहशत में है और मंत्री के सामने परिवार ने अपना दर्द भी बयां किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments