Tuesday, September 26, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarशराब की भट्टियों की तलाश में पुलिस ने उड़ाया ड्रोन कैमरा

शराब की भट्टियों की तलाश में पुलिस ने उड़ाया ड्रोन कैमरा

- Advertisement -
  • खादर क्षेत्र में संदिग्धों के घरों पर ली गयी तलाशी

जनवाणी संवाददाता |

भोपा: आगामी दिनों में होली के त्योहार पर हुड़दंग को देखते हुए व निकाय चुनाव की आहट के मद्देनजर भोपा पुलिस ने खादर क्षेत्र में अवैध शराब की भट्ठियों की तलाश में जंगल में ड्रोन कैमरा उड़ाया और क्षेत्र में संदिग्धों के घर दबिश देकर तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस के सख्ती के चलते क्षेत्र के अवैध धंधे चलाने वाले लोगो मे हड़कंप मच गया। भोपा पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी भोपा राम आशीष यादव व थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में क्षेत्र के मजलिसपुर तौफ़ीर और गंगा खादर क्षेत्र में ड्रोन कैमरे उड़ाकर अवैध शराब की भट्टियों की तलाश की। वही संदिग्ध लोगों के घरों पर तलाशी ली। इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यनारायण दहिया, चौकी इंचार्ज ललित कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

54 1

क्षेत्राधिकारी भोपा राम आशीष यादव ने बताया कि भोपा पुलिस होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए प्रतिबद्ध है अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी गांव में अवैध शराब बेचते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों में सौहार्द बनाएं रखें, होली का त्योहार मिलजुलकर मनाएं।

आगामी निकाय चुनाव शांतिपूर्ण कराने तथा होली पर्व को मनाने को लेकर पुलिस ने संदिग्धों के घरों की तलाशी ली है। क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री नही होने दी जाएगी। होली के त्योहार के मद्देनजर पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से थाना क्षेत्र में काम्बिग करते हुए अवैध शराब की तलाश की। लेकिन क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब नही पाई गई।

इसके बाद भोपा पुलिस द्वारा नगर पंचायत कार्यालय भोकरहेड़ी मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ.वीरपाल सहरावत, कैप्टन ज्ञानेन्द्र सिंह, अजय कुमार, डॉ.अलीशेर अन्सारी, अश्विनी कुमार, भूपेंद्र वाल्मीकि, चन्द्रपाल सिंह, अनवार अन्सारी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments