Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपुलिस को गंगनहर में मिली टूटी हुई एटीएम मशीन

पुलिस को गंगनहर में मिली टूटी हुई एटीएम मशीन

- Advertisement -
  • पुलिस ने मशीन के गंगनहर से निकाल कर कब्जे में लिया

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: शुक्रवार को पुलिस को अटेरना पुल के पास गंगनहर में टूटी हुई एक एटीएम मशीन मिली। पुलिस ने तत्काल मशीन को गंगनहर से बाहर निकाला और कब्जे में ले लिया। माना जा रहा है कि किसी दूसरे जिले में एटीएम लूट की घटना हुई होगी। बदमाशों ने मशीन से कैश निकाल कर उसे गंगनहर में फेंक दी होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है।

वर्तमान में गंगनहर का पानी उतरा हुआ है। शुक्रवार को पुलिस अटेरना पुल के पास मेरठ से गायब बच्चों के शव की तलाश में लगी हुई थी। इस दौरान लोगों ने पुल के निकट गंगनहर में एक एटीएम मशीन पड़ी हुई देखी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस दी। जिसके बाद पुलिस ने मशीन को बाहर निकलवाया और कब्जे में ले लिया। मशीन पूरी तरह टूटी हुई थी और कैश बॉक्स खाली था।

माना जा रहा है कि बदमाशों ने किसी दूसरे जिले में एटीएम मशीन लूटी होगी और कैश निकालने के बाद मशीन यहां फेंक दी होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है। साथ ही पुलिस ने आसपास के जिलों में भी मशीन मिलने की सूचना वायरल कर दी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी का कहना है कि गंगनहर में टूटी हुई एटीएम मशीन मिली है।

मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि एटीएम मशीन काफी पुरानी है और उस पर कुछ भी प्रिंट भी नहीं है। शनिवार को लीड बैंक के मैनेजर से बात करके टीम बुलवाई जाएगी और वो जांच करेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments