- डीन के आरोपी पुलिस पकड़ से दूर, कृषि विवि में लगाए सीसीटीवी कैमरे
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आखिरकार छह दिन बाद कुलपति के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही पुलिस डीन के हमलावरों को पकड़ने में हांफ गई है। आरोपी उनकी पकड़ से अब भी बहुत दूर हैं।
विश्वविद्यालय से घर जाते समय गत 11 मार्च को दो बाइक सवार बदमाशों ने हेलमेट लगाकर वेटरनरी कॉलेज के डीन डा. राजवीर सिंह पर गोली चला दी थी। जिसके बाद वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। उनका उपचार चल रहा है। अब भी उनकी हालत सही नहीं है। एसएसपी के निर्देश पर पांच टीमें इस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन यह टीम अभी तक खाली हाथ है।
पुलिस बदमाशों को नहीं ढूंढ़ सके। जिस कारण से परिजनों और शिक्षकों में रोष है। बुधवार को इस मामले में कुलपति डा. आरके मित्तल के निर्देश पर विश्वविद्यालय कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरे लगाकर विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। कुलपति डा. मित्तल का कहना है कि जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। विश्वविद्यालय में किसी भी बाहरी व्यक्ति का आने पर रोक लगाई गई है। चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
फेल हो रही पुलिस की टीम
हाईप्रोफाइल टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस की पांच टीमें फेल होती दिख रही है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द से जल्द इसका खुलासा कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक छह दिन में पुलिस यह तक नहीं पता लगा सके एक ही बदमाश हमला करने वाले कहां के थे? किस मकसद से उन्होंने हमला करा उनका क्या इरादा था? पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक नहीं मिल पाने के कारण पुलिस फेल होती दिखाई दे रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन भी इस घटना को गंभीर मान रहा है और जल्द से जल्द खुलासे की मांग कर रहा है।
छात्रों में भी है दहशत
गत 11 मार्च को विश्वविद्यालय के मुख्य मार्ग पर हुए गोलीकांड में पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। घटना के बाद से विश्वविद्यालय के छात्र भी भयभीत है। छात्रों ने इस घटना के खुलासे की मांग की है और दो दिन पहले कुलपति से भी मिलकर ज्ञापन दिया था। इस संबंध में कुलपति ने भी अधिकारियों से जल्द से जल्द खुलासे की मांग की है। विश्वविद्यालय में पहली बार इस तरह की घटना होने से छात्र और शिक्षक परेशान हैं।