- किरठल गांव में देर रात्रि एक युवक की कर दी गयी थी हत्या
- असारा बुढ़पुर रोड पर बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़
मुख्य संवाददाता |
बागपत: नए कप्तान के आते ही एक्शन मोड़ में नजर आने लगी है। पुलिस ने हत्या के 12 घण्टे बाद ही आरोपी को मुठभेड़ में दबोच लिया है। जबकि एक बदमाश फरार हो गया है। पकड़े गए बदमाश को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बागपत जनपद में पिछले दिनों हत्याओं का दौर शुरू हो गया था। पुलिस भी अपराधियों के सामने बेबस नजर आ रही थी। पिछले दिनों बदमाश पुलिस पर भारी पड़ते नजर आ रहे थे। लेकिन अब नवनियुक्त एसपी अभिषेक सिंह के आने के बाद पुलिस एक्शन मोड़ में आ गयी है।
गत रात्रि किरठल गांव में युवक राहुल की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी। युवक की हत्या के बाद भारी पुलिसबल गांव में तैनात कर दिया गया था और हत्यारोपी की धरपकड़ के लिए एसपी ने टीमों को लगाया था। घटना के 12 घण्टे बाद ही पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया।
एसपी ने बताया कि सुबह थाना रमाला क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग शुरू की थी। इस दौरान ग्राम असारा से बूढ़पुर रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में जवाबी पुलिस कार्यवाही के दौरान एक शातिर बदमाश सोनू पुत्र राजू निवासी किरठल थाना रमाला जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त का एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी हैं। गोली लगने से अभियुक्त सोनू घायल हो गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध एक तमंचा 315 बोर मय खोखा व जिंदा कारतूस व एक संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त ने राहुल की हत्या की थी। इसका आपराधिक रिकॉर्ड देखा जा रहा है। सोनू का एक साथी फरार हो गया है, उसकी धरपकड़ के लिए टीमो को लगाया गया है।