Sunday, December 29, 2024
- Advertisement -

सोतीगंज में पुलिस की दबिश, दुकान से युवक को उठाया

  • जमकर हंगामा, पिता छुड़ाने को बढ़ा तो उसको भी गिरफ्तारी की चेतावनी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सदर बाजार थाना के सोतीगंज चौराहे पर रविवार को देर शाम में पुलिस ने दबिश देकर एक युवक को उठा लिया। इसको लेकर लोगों ने हंगामा किया। जिस वक्त युवक को पुलिस वाले उठाकर ले जा रहे थे तो उसके पिता छुड़ाने के लिए आगे बढ़े। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुजुर्ग पिता जब पुलिस वालों से अपने बेटे को छुड़Þाने का प्रयास कर रहे थे तो शांत न रहने पर पुलिस वालों ने उन्हें भी गिरफ्तार करने की धमकी दी उसके बाद वह पीछे हटा गए।

सदर निवासी सूफियान पुत्र यूनुस सोतीगंज चौराहे पर पंक्चर लगाने की दुकान चलाता है। रविवार को थाने की नीली गाड़ी में जिस पर एसएचओ लिखा था पुलिस टीम पहुंची। इसमें दो पुलिस कर्मी सादा वर्दी थे और चार बावर्दी थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये सभी तेजी से पंक्चर की दुकान की ओर लपके और दुकान में मौजूद सुफियान की कोहली भर ली। जब तक सुफियान कुछ समझ पाता तब तक पुलिस वाले उसको उठाकर रोड तक ले आए। उसने खुद को छुड़ाने का भी प्रयास किया। वो मदद के लिए चिल्लाने लगा और बोला कि उसने किया क्या है।

उसे कहां लेकर जा रहे हैं, लेकिन वो पुलिस वालों के शिकंजे से खुद को नहीं छुटा सका। बेबस हो गया। बेटे को बेबस देखकर युनूस उसको छुड़ाने के लिए आगे बढ़ गए हैं। लोगों ने बताया कि सूफियान को लेकर जा रहे पुलिस वालों के सामने वो सीना तानकर रखे हो गए और पूछने लगे कि उनके बेटे का कसूर क्या है? कौन से थाने से आए हो। कहां लेकर जा रहे हो। आज तक हमारे खिलाफ कोई मामला तक नहीं फिर ऐसा क्यों। वहां जब ज्यादा हंगामा बढ़ने लगा तो पुलिस वालों ने यूनुस को भी बेटे के साथ ले जाने की धमकी दे। एक पुलिस वाले ने उन्हें साइड कर दिया।

इस बीच सूफियान को गाड़ी में डाल लिया और देखते ही देखते पुलिस की गाड़ी हूटर बजाती हुई हवा से बातें करने लगी। पुलिस के जाते ही वहां काफी लोग जमा हो गए। यूनुस ने अपने परिवार के लोगों व रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी तो वो भी पहुंच गए। इनमें से कुछ थाना सदर बाजार पहुंचे। वहां से बताया गया कि उन्होंने नहीं उठाया है। थक हार कर बाद में डायल 112 पर पूरी घटना की जानकारी दी गयी। हालांकि कुछ लोग कहते सुने गए कि परतापुर पुलिस व पांच नंबर वाले थे।

पैसे देकर मासूम से पूछता था बहन का पता

मेरठ: टीपीनगर के शिव कुंज मलियाना निवासी वंशी पुत्र किशन हत्याकांड की जांच एक बार फिर मृतक की बहन के प्रेमी पर ही जा टिकी है। वैसे तो इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है, लेकिन जो नयी बात जांच में निकल कर आयी है वो यह कि हिरासत में लिया गया युवक सुमित पुत्र जीतू निवासी शक्तिनगर मलियाना अक्सर अपनी प्रेमिका व मृतक की बहन का पता ठिकाना मालूम करने के लिए अक्सर बंसी को ट्यूबवेल पर बुलाया करता था, जहां बैठकर वह अक्सर शराब पिता था। दरअसल, हुआ ये था कि जब सुमित ने मृतक की बहन को भगा ले जाने की साजिश की और इसकी भनक परिजनों को लग गयी थी,

तो उन्होंने युवती को यहां से हटाकर अपने रिश्तेदारों के यहां भेज दिया था। इस बात से सुमित काफी परेशान था और किसी भी कीमत पर युवती तक पहुंचना चाहता था। जिसके लिए वह अक्सर बंसी को पैसों का लालच दिया करता था। आशंका यह भी जतायी जा रही है कि शराब के नशे में युवती का पता पूछने की कोशिश के दौरान बंसी से मारपीट कर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गयी और लाश को वहीं नीचे गहराई में फेंक दिया। हालांकि एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अभी तमाम बिंदुओं पर जांच चल रही है, लेकिन बंसी को सुमित द्वारा बुलाया जाना और पैसों का लाचल दिया जाना यह नयी बात निकलकर सामने आयी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सोफिया हाई स्कूल परतापुर में पुरातन छात्रों का मिलन सम्मेलन आयोजित

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को सोफिया हाई स्कूल...

Varun Dhawan: ‘बेबी जॉन’ के कलेक्शन की चिंता छोड़, परिवार संग छुट्टियां मनाने निकले वरुण धवण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img