Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपुलिस का छापा, 50 लाख का नकली सामान बरामद

पुलिस का छापा, 50 लाख का नकली सामान बरामद

- Advertisement -
  • लक्मे कंपनी का नकली सामान बेचा जा रहा था शॉप में
  • कोतवाली पुलिस ने व्यापारी को लिया हिरासत में

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोतवाली क्षेत्र हापुड़ अड्डा स्थित भगत सिंह मार्केट में ब्रांडेड लक्मे कंपनी का फर्जी कास्मेटिक सामान बेचने पर कंपनी सहित कोतवाली पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने दुकान से करीब 50 लाख कीमत का नकली सामान बरामद कर लिया। पुलिस के छापे के दौरान बाजार के व्यापारियों ने छापे की कार्रवाई का विरोध जताया, लेकिन दुकान में सामान नकली मिलने पर व्यापारी शांत हुए। पुलिस ने एक व्यापारी को हिरासत में लिया है।

व्यापारी रु पम की भगत सिंह मार्केट में कॉस्टमेटिक शॉपिंग सेंटर है। हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड के लीगल एडवाइजर को काफी दिनों से गोपनीय शिकायत मिल रही थी कि दुकान में लक्मे कंपनी का फर्जी सामान बेचा जा रहा है। कंपनी के लीगल एडवाइजर ने कोतवाली थाना पुलिस से फर्जी सामान बेचे जाने की सूचना दी। शनिवार को लीगल एडवाइजर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने भगत सिंह मार्केट में कॉस्मेटिक दुकान पर छापा मार कार्रवाई की।

बाजार में अफरातफरी मच गई। पुलिस की कार्रवाई पर तमाम व्यापारी एकत्र हो गए। व्यापारियों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध जताया। जिस पर पुलिस ने दुकान में तलाशी लेने का अनुरोध व्यापारियों से किया। दुकान की तलाशी ली गई तो लक्मे कंपनी के नकली उत्पाद बरामद हुए।

09 27

जिस पर पुलिस ने मौके से रुपम नाम के व्यापारी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने छापे के दौरान 50 लाख कीमत का नकली कॉस्मेटिक लक्मे ब्रांड बरामद किया है। पुलिस ने रुपम को हिरासत में लेकर थाना कोतवाली भिजवा दिया। कंपनी की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

महिला से मोबाइल लूट करने वाला दबोचा

मेरठ: नौचदी थाना क्षेत्र जैदी फार्म में महिला से मोबाइल लूट करने वाले एक लुटेरे को भीड़ ने धर दबोचा। जैदी फार्म निवासी जैबूनिशां नाम की महिला घर के बाहर खड़ी मोबाइल पर बात कर रही थी। उसी समय एक युवक बाइक पर आया और मोबाइल छीनकर भागने लगा। महिला ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के तमाम लोग एकत्र हो गए।

लोगों ने बाइक सवार लुटेरे को दबोच लिया और उसकी धुनाई कर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लूट करने वाले को थाने भिजवा दिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम मौहम्मद फराज पुत्र मो रफीक निवासी विक्रम एन्क्लेव गली नंबर-दो साहिबाबाद, गाजियाबाद बताया। पुलिस ने लूटा गया मोबाइल व बाइक नंबर यूपी 15 सीवी 8450 बरामद की है। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार बताया गया है।

आटो में सवार महिला से लूट करने वाले गिरफ्तार

मेरठ: सदर क्षेत्र में आॅटो में महिला से लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सदर पुलिस को सूचना मिली कि टैंक चौराहे के पास चार बदमाश किसी घटना के इंतजार में है। पुलिस ने घेराबंदी करके चारों बदमाशों को आॅटो सहित दबोच लिया।

पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के नाम मुकेश उर्फ सुखपाल उर्फ नेताजी निवासी जोगीपुरा, हापुड़, अमित उर्फ दिल्ली निवासी जोगीपुरा हापुड़, अर्जुन निवासी गालन गाजियाबाद, सुमित निवासी जोगीपुरा हापुड़ बताये हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से चांदी की पायजेब, एक अंगूठी, एक हजार अस्सी रुपये बरामद किये हैं। बदमाशों ने 25 दिन पहले आॅटो में सवार महिला से लूटपाट की थी। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments