- एडीजी जोन ने की बड़ी बैठक, मातहतों को दिए सख्त निर्देश
- कानून व्यवस्था और आगामी त्योहारों को लेकर की चर्चा
- विवेचनाओं को समय पर निस्तारित करने के लिए कड़े आदेश जारी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: पुलिस लाइन में एडीजी जोन की अध्यक्षता में एसएसपी ने अधिकारियों एवं थाना प्रभारी के साथ एक समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान जिले में आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, अपराध पर नियंत्रण, कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त दुरुस्त करने एवं शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए चर्चा की गई। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक ने टॉप-10, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर निगरानी करने, असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने, थानाक्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों, संभ्रांत व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रहरियों, पुलिस मित्रों आदि के साथ आपसी समन्वय स्थापित करने निर्देश जारी किया।
इसके अलावा थानाक्षेत्र में शराब, खनन, पशु तस्करी, शस्त्र तस्करी आदि अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने तथा गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण तेज किये जाने को निर्देश दिया। साथ ही एडीजी ने एंटी रोमियो स्क्वाड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी-अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए विभिन्न
कार्यक्रम करके उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओं, बालिकाओं, छात्राओं के सुरक्षार्थ यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस सेवा-108 एवं थाने के सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। अपर पुलिस महानिदेशक ने थानों पर लंबित विवेचनाओं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पॉक्सो एक्ट
आदि की समीक्षा की तथा विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया। एडीजी ने आगामी त्योहार दुर्गा पूजा, नवरात्रि, दशहरा के दृष्टिगत आयोजकों से वार्ता कर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आदेश दिए। इस दौरान बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा, पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध अवनीश कुमार, अन्य अधिकारी व जिले के समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।