जनवाणी ब्यूरो |
रुड़की: कुट्टू के आटे से तबीयत बिगड़ने के बाद पुलिस ने शहर से लेकर देहात तक मुनादी कराई। पुलिस ने बाजारों और गलियों में मुनादी कर दुकानदारों को कुट्टू का आटा बेचने से रोका।
शनिवार की रात हुए मामले को लेकर पुलिस हरकत में आई। रविवार की सुबह पुलिस दुकानदारों को सचेत करती नजर आई। इसके लिए पुलिस ने लाउडस्पीकर की मदद ली। पुलिस ने कोतवाली और थानों की जीप में लगे लाउडस्पीकर के जरिये शहर से लेकर देहात तक मुनादी की।
पुलिस ने छोटे बड़े दुकानदारों को सचेत करते हुए कहा कि जिन्होंने रुड़की की अनाजमंडी स्थित दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा है। वह दुकानदार किसी ग्राहक को कुट्टू का आटा न बेचे, जिससे व्यक्तियों की तबीयत बिगड़ सकती है। पुलिस के मुनादी करने के बाद कई दुकानदारों ने अपने यहां पर आने वाले ग्राहकों को कुट्टू का आटा बेचने से इन्कार कर दिया। शहर के अलावा देहात के जिन दुकानदारों ने अनाज मंडी से कुट्टू का आटा खरीदा था।
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इन सभी दुकानों से शहर और देहात पुलिस ने कुट्टू के आटे का सैंपल एकत्रित कराया। जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को रात को कुट्टू का आटे से बनी रोटी व पकौड़ी खाने से काफी लोगों की तबीयत खराब हो गई थी। जिन्हें रात में ही रुड़की के सिविल अस्पताल व प्राईवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
उपचार कराने के बाद सभी को वापस उनके घर भेज दिया गया था। ताकि ऐसी स्थिति दोबारा ना बने। इसके लिए पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय रहा और कुट्टू के आटे की बिक्री रुकवा दी। वही शहर व देहात क्षेत्र के लोगों ने भी आज कुट्टू का आटा खरीदने से परहेज किया।