जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: पुलिस लाइन सभागार में हुई प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक देहात राम अर्ज ने बताया कि संतोष पुत्र धनपत निवासी छट्टा थाना सरई जिला समरोली मध्य प्रदेश हाल निवासी मोहल्ला सरायरफी चांदपुर का चार वर्षीय बेटा 19 जुलाई 2022 को बस स्टैंड पर जूस पीने जाने के दौरान लापता हो गया। इस मामले में पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी।
एएसपी देहात के अनुसार 16 सितंबर को पुलिस ने बच्चे को चांदपुर की फीना कालोनी स्थित अबू बकर मस्जिद के पास गली से सकुशल बरामद कर लिया। प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी देहात राम अर्ज ने बरामद किए गए बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया। बच्चा मिलने पर मामा-पिता के चेहरे खुशी से खिल उठे।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1