Tuesday, August 12, 2025
- Advertisement -

राजकीय प्राथमिक विद्यालय में चोरी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

  • आरोपियों से चोरी का सभी सामान बरामद किया गया है
  • 26 मई को दी थी प्रधानाध्यापिका ने चोरी की तहरीर

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार: विगत 26 मई को शकुन्तला पत्नी विपिन सिंह प्रधानाध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर थाना रानीपुर द्वारा तहरीर दी गई।

जिसमें अज्ञात चोरो द्वारा सलेमपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय की कक्षाओं से 13 सिलिंग फैन, पानी के नल की 8 टॉटी व एक बिजली का बोर्ड चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में अज्ञात के नाम मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस मामले की जांच कर रही थी इसी दौरान रानीपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बहादराबाद लोहे के पुल के पास ज्वालापुर जाने वाले रास्ते पर तीन अभियुक्त अंकित उर्फ दमूडा पुत्र धर्म सिंह निवासी जोहड के पास ग्राम सलेमपुर थाना रानीपुर, संजय पुत्र काशी राम निवासी जोहड़ के पास ग्राम सलेमपुर थाना रानीपुर, सितेश पुत्र सहीराम निवासी नई टंकी के पास ग्राम सलेमपुर थाना रानीपुर को गिरफ्तार किया गया।

जिनके कब्जे से चोरी किए गये माल मैं से 13 सिलिंग फैन, 08 पानी के नल की टोंटी व एक बिजली का बोर्ड बरामद कर कोर्ट में पेश किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी में कुन्दन सिंह राणा-प्रभारी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, विक्रम सिंह धामी- वरिष्ठ उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक विकास रावत, उपनिरीक्षक मेहराजूदीन, कॉन्स्टेबल सन्तराम चौहान, गम्भीर तोमर आदि शामिल रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img