- सत्ता भोग ली, अंतिम समय में कुछ भी कहकर निकल गए श्याम रजक
- 20 अगस्त को हम पार्टी के कोर कमेटी की बैठक, जदयू में शामिल होने पर होगा निर्णय
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: चुनाव नजदीक आते ही बिहार में नेताओं के पाला बदलने का खेल शुरू हो गया है। हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी ने एनडीए के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं।
उन्होंने सोमवार को गया में कहा कि 20 अगस्त को कोर कमिटी की बैठक के बाद फैसला लेंगे। राजनीति संभावनाओं का खेल है। श्याम रजक के जदयू छोड़कर राजद में शामिल होने पर मांझी ने कहा कि सत्ता भोग ली, अंतिम समय में कुछ भी कहकर निकल गए।
मांझी ने कहा कि श्याम रजक को नीतीश कुमार या एनडीए से किसी प्रकार की परेशानी थी तो चुनाव से पहले फैसला लेना था। अभी तो ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं स्वार्थ की बात है।
अगर नीतीश खराब आदमी हैं तो वह आज नहीं वर्षों से खराब होंगे। श्याम को सही-गलत का फैसला पहले ही लेना चाहिए था। चुनाव के समय में ऐसा निर्णय लेना सही नहीं है। नीतीश कुमार ने चुनाव को लेकर ही मान लेते हैं कि नियोजित शिक्षकों की मांग को पूरा किया तब भी हम कहेंगे कि वह अच्छा काम कर रहे हैं।
नहीं करेंगे अपनी पार्टी का विलय
हम पार्टी की 20 अगस्त को कोर कमिटी की बैठक होगी उसमे निर्णय लेंगे। हमारे सामने बहुत विकल्प है। ओवैसी के साथ मियां-भुईयां एक हो, बसपा के साथ जाने का भी विकल्प है, अगर राजद कांग्रेस को ज्यादा सीट नहीं देता है तो कांग्रेस और हम पार्टी का भी विकल्प है। अगर सम्मानजनक सीट मिले तो नीतीश कुमार के साथ भी गठबंधन कर सकते हैं। पार्टी का विलय नहीं होगा। हम कहीं भी घटक दल के रूप में जाएंगे।