Friday, June 27, 2025
- Advertisement -

भ्रष्टाचार में डूबे प्रदूषण अधिकारी

  • प्रदूषण रोकने के बजाय बढ़ाने में लगे प्रदूषण अधिकारी

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: क्रांतिधरा के प्रदूषण अधिकारी विजय कुमार इन दिनों बेहद सुर्खियों में है। क्योंकि सर्दी के मौसम में इस समय मेरठ का प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, लेकिन उसकी रोकथाम करने में तो प्रदूषण अधिकारी नाकाम हो रहे हैं, बल्कि एनजीटी के आदेशों को हवा में उड़ाते हुए मिलीभगत करके हॉट मिक्स प्लांट को चलवा रहे हैं। इससे शहर का प्रदूषण भयंकर स्थिति में पहुंच रहा है।

इसके अलावा मेरठ और बागपत में अवैध रूप से गन्ने के कोल्हू भी प्रदूषण अधिकारी की मिलीभगत से चल रहे हैं। इन कोल्हुओं के चलने से शहर के प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें होने लगी है। क्रांतिधरा में इस समय बढ़ते प्रदूषण का बोलबाला है। क्योंकि यह प्रदूषण ऐसे ही नहीं बढ़ रहा है। इसे बढ़ाने में खुद प्रदूषण विभाग के अधिकारी ही लगे हुए हैं। अगर जिले की बात करें तो यहां 17 हॉट मिक्स प्लांट लगे हुए हैं।

07 29

इन प्लांट को एनजीटी द्वारा बंद करने के आदेश कर दिए गए हैं, लेकिन इन आदेशों को भी प्रदूषण अधिकारी ने हवा में उड़ा दिए हैं। आदेश के बावजूद यह हॉट मिक्स प्लांट आजतक बेरोकटोक चल रहे हैं। कई बार एनजीटी ने इन्हे बंद कराने के लिए पत्र व्यवहार भी किया, लेकिन उसके बाद भी आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई और प्रदूषण अधिकारी के सिर पर जूं तक नही रेंगी।

शहर में ही बंधक बना लिया था प्रदूषण अधिकारी को

मेरठ के प्रदूषण अधिकारी विजय कुमार हाल ही में प्रदूषण अधिकारी के पद पर तैनात हुए हैं। जब से यह इस पद पर काबिज हुए हैं, तभी से यह विवादों में है। क्योंकि इससे पहले यह मेरठ में प्रदूषण विभाग में 2016-17 में एई के पद पर तैनात थे। उस समय मवाना रोड स्थित एक टायर फैक्ट्री में टायर जलने की शिकायत ग्रामीण कर रहे थे, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई एई द्वारा नहीं की जा रही थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने एई विजय कुमार को बंधक बना लिया था।

मिलीभगत से चल रहे बिना अनुमति के र्इंट-भट्ठे

मेरठ और बागपत में लगभग 650 के आसपास र्इंट-भट्ठे हैं। मेरठ में 150 के आसपास और बागपत में 400 के आसपास है। इन र्इंट-भट्ठों में कुछ ऐसे र्इंट-भट्ठे भी है, जो बिना अनुमति के चल रहे हैं और बिना मानक के इन र्इंट-भट्ठों को बेखौफ चलाया जा रहा है। ऐसे में प्रदूषण विभाग की मिलीभगत इसमें उजागर हो रही है।

इन स्थानों पर है सबसे ज्यादा हॉट मिक्स प्लांट

मेरठ में दिल्ली रोड, गढ़ रोड, बिजली बंबा, खिर्वा रोड और मवाना रोड पर हॉट मिक्स प्लांट स्थापित है। इन प्लांट को जबरन प्रदूषण विभाग द्वारा ही चलाया जा रहा है। हालांकि इन्हे बंद करने के आदेश कई बार एनजीटी द्वारा किए जा चुके है, लेकिन उसके बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई आज तक नहीं की गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Diljit Dosanjh: ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पर मचा बवाल, FWICE ने अमित शाह को लिखा पत्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

काम से पहचान

घटना तब की है जब अब्राहम लिंकन अमेरिका के...

सोनम बनाम सनम और तोताराम

शाम को हवाखोरी के इरादे से बाहर निकला ही...
spot_imgspot_img