जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग में गुरुवार को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एक पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक से एक प्रेरक और सुंदर पोस्टर बना कर जनसमूह को कैंसर के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम संयोजिका डॉ अलका तिवारी ने बताया कि वर्तमान में दुनिया भर में 76 लाख लोग कैंसर से दम तोड़ते हैं। कैंसर के कारण समय से पहले होने वाली मौतों को इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर काफी हद तक रोका जा सकता है।
जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने जनसमूह को कैंसर के कारणों और मैसेज से अवगत कराते हुए धूम्रपान निषेध तथा माताओं को अपने शिशुओ को स्तनपान कराने एवं पौष्टिक भोजन लेने के लिए प्रेरित किया। इस जागरूकता अभियान में डॉ. पूर्णिमा वशिष्ठ, डॉ. शालिनी एवं छात्र स्तर पर प्राची, नव्या आदित्य निशाकी, वर्षा, अंशु, प्रिया, साक्षी, टीकू, किरण, कोमल आदि का सहयोग रहा।