- ‘कार्तिक आर्यन’ ने इंस्टाग्राम पर अपनी उपकमिंग फिल्म ‘फ्रेडी’ का पोस्टर शेयर किया है, ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी कार्तिक आर्यन की ये फिल्म
- ‘कार्तिक आर्यन’ का एक अलग अवतार आएगा नज़र, अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए पोस्टर में काफी सीरियस लुक में आए नज़र आ रहे है
डिजिटल फीचर डेस्क |
‘कार्तिक आर्यन’ अपनी फिल्मो को लेकर चर्चाओं में बने रहते है। हाल ही कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फ्रेडी’ का पोस्टर अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है। जिसमे उनकी इस थ्रिलर फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है। दरअसल, कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को लेकर हाल ही में घोषणा हुई थी कि ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। अब कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म ‘फ्रेडी’ से फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। फिल्म के पोस्टर में कार्तिक आर्यन का लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ ‘अलाया फर्निचरेवाला’ नजर आएंगी।
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो पोस्ट शेयर किए हैं। पहले पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक कछुए के ऊपर आर्टिफिशियल टीथ सेट नजर आ रहा है और इसमें गुलाब का फूल दिख रहा है। कार्तिक आर्यन ने इसके साथ लिखा, ‘फर्स्ट लुक पोस्टर आ रहा है।’ दूसरी पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कार्तिक आर्यन चश्मा पहने हुए सीरियस नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में आर्टिफिशियल टीथ सेट नजर आ रहा है और उनके हाथ में खून लगा है। कार्तिक आर्यन ने इसके साथ लिखा है, ‘डॉक्टर फ्रेडी गिनवाला, अपॉइंटमेंट जल्द शुरू होने वाले हैं।’
फिल्म ‘फ्रेडी’ का डायरेक्शन शशांक घोष ने किया है और प्रोड्यूस एकता कपूर ने किया है। बताया जा रहा है कि ये थ्रिलर फिल्म है और कार्तिक आर्यन इसमें एक अलग अवतार नजर आने वाले हैं। गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन ने कहा था कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं।
‘कार्तिक आर्यन’ और ‘अलाया फर्निचरेवाला’ की ये जोड़ी ओटीटी प्लेटफार्म पर नज़र आएगी। अब देखना ये है की ये जोड़ी अपनी इस थ्रिलर फिल्म में क्या कमल दिखाएंगी, जिसका दर्शको को भी बेसब्री से इंतज़ार है।