Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

कहीं उड़ न जाए पावर का फ्यूज

  • सीनियरों पर अनदेखी बड़े पदों पर जूनियरों को तवज्जो से असंतोष
  • मृगांकदास भट्ट मिश्र के इस्तीफे के पीछे कहीं असंतोष और नाराजगी की वजह तो नहीं

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पावर कारपोरेशन के निदेशक मृगांकदास भट्ट मिश्र के इस्तीफे की वजह कहीं सीनियरों की अनदेखी कर जूनियरों की बड़े पदों पर तैनाती किए जाने का एमडी का फैसला तो नहीं। सूत्रों की मानें तो यदि ऐसा है भी तो मृगांकदास भट्ट मिश्र का इस्तीफा इसकी शुरुआत भर है।

आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन का फ्यूज उड़ाने वाले ऐसे कई समाचार सुनने को मिल सकते हैं। हालांकि निदेशक मृगांकदास भट्ट मिश्र ने अपने इस्तीफे की वजह निजी बतायी है। पावर कारपोरेशन के निदेशक मिश्र का इस्तीफा एक इकलौती घटना नहीं जिसको लेकर पूरे महकमे में इन दिनों हलचल है।

पीवीवीएनएल में भी हलचल

पीवीवीएनएल के विक्टोरिया पार्क स्थित ऊर्जा भवन की यदि बात की जाए तो यहां भी स्टाफ में जबरदस्त हलचल मची हुई है। सेवाकाल के दौरान अक्सर चर्चा में रहने वाले एक अफसर को जिस प्रकार से रिटायरमेंट के दिन ही नई नियुक्ति दी गयी उसको लेकर बाहर से नहीं बल्कि भीतर से सवाल खड़े किए जा रहे हैं। स्टाफ में सुगबुगाहट है कि यदि ऐसे ही दागददारों को नवाजा जाता रहा तो फिर खुद को दागदार करने की होड़ मच जाएगी।

जितनी ज्यादा गलतियां उतना ही बड़ा पुरस्कार

पश्चिमांचल के एक अधीक्षण अभियंता जिन पर अपने कार्यकाल के दौरान छह एमबीए के ट्रांसफार्मर को दस एमबीए का बजाए जाने और इस लापरवाही के चलते करीब पौने चार लाख का जुमार्ना तथा इसके अलावा पांच इन्क्रीमेंट बैंक किए जाने की सजा के बावजूद रिटायरमेंट के चंद घंटों के बाद ही या कहे तत्काल बाद 31 अक्तूबर को उन्हें एमडी का एडवाइजर बनाकर पुरस्कृत किए जाने पर भी सवाल उठ रहे हैंं।

यह इकलौता मामला नहीं है। इसके अलावा बिजली चोरों के खिलाफ सघन अभियान चलाने वाले एक अन्य अफसर जो रेड से जुड़े थे, मुजफ्फनगर में एक सपा नेता के यहां बिजली चोरी पकड़े जाने की सजा के रूप में ट्रांसफर आदेश का थमा दिया जाना भी स्टाफ में नाराजगी की वजह देखा जा रहा है। हालांकि यह भी सच है कि अधिकारित रूप से कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं।

रिटायरमेंट की उम्र पर भी तूफान

पावर कारपोरेशन के निदेशकों की सेवानिवृत्त होने की उम्र 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने विरोध किया है। नियमावली का हवाला देते हुए उपभोक्ता परिषद ने कहा है कि बिजली चोरी करने के राजस्व निर्धारण को 65 प्रतिशत तक कम करने वाले निदेशक मंडल के सेवानिवृत्त होने की उम्र 60 करनी चाहिए। इसको लेकर महकमे में तूफान मचा हुआ है।

विरोध करने वालों का कहना है कि इससे सबसे ज्यादा नुकसान उन काबिल इंजीनियरों का होगा जो प्रमोशन का बाट जोह रहे हैं। सूत्रों ने जानकारी दी है कि रिटायर्डमेंट की उम्र 62 से बढ़ाकर 65 किए जाने को लेकर उठ रहे असंतोष के स्वर पावर कारपोरेशन का फ्यूज भी उड़ा सकते हैं। असंतोष को हलके में लेना महंगा पड़ सकता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img