- ओटीएस का टारगेट हासिल करने को अफसरों ने झोंकी पावर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शक्ति भवन में सालों से डटे एक मठाधीश अभियंता के आगे पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक की कलम से जारी ट्रांसफर आदेश भी दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल कार्य में सुधार व उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के उपभोक्ताओं के हित के मद्देनजर पिछले दिनों प्रबंध निदेशक ने पीवीवीएनएल में बडेÞ स्तर पर तबादले किए थे। तबादला आदेशों के बाद अनेक अभियंता क्षेत्र में तैनात भी हुए, लेकिन शक्ति भवन के मुख्य अभियंता हाइडल कार्यालय में तैनात एक बाहुबली अभियंता के आगे लगता है कि ऊर्जा प्रबंधन भी नतमस्तक हो गया है।
जिनके स्थानांतरण के आदेश पावर कॉपोर्रेशन के प्रबंध निदेशक ने किया था, मगर अभियंता आज भी नव तैनाती पर जाने की जगह मुख्य अभियंता कार्यालय में ही तैनात है। इसको लेकर यूपी पावर कारपोरेशन में जबरदसत सुगबुगाहट भी है और सवाल पूछा जा रहा कि एमडी यूपी पावर कारपोरेशन जब ऊर्जा भवन में ही अपने आदेशों को लागू नहीं करा पा रहे हैं तो बाकी प्रदेश में किसी प्रकार से आदेशों का अनुपालन करा पाएंगे।
बाकी वितरण निगम किस प्रकार और कैसे एमडी यूपी पावर कारपोरेशन के आदेशों को भला गंभीरता से लेंगे। जानकारों का कहना है कि स्थानांतरण आदेश जिसमें बिना प्रतिस्थानि के तत्काल कार्य मुक्त किया जाना दिखावा मात्र थे, ताकि तैनात स्थानांतरित अभियंता अरुण कुमार और कार्यालय सहायक रमेश पाल जो टीजी 2 से अवर अभियंता पदोन्नति का कार्य देखते थे और स्थानांतरण के बाद भी देख रहे है,
को प्रमोसन में अनियमितता जिसकी लगातार शिकायत ऊर्जा प्रबंधन के पास तमाम सूत्रों और चैनलों की मार्फत पहुंच रही है को किसी प्रकार मैनेज किया जा सके। माना जा रहा है कि अत्यधिक दबाव पड़ने पर दोनों कार्मिकों को कार्य मुक्त करके दबाने के नियत से किया गया था।
ओटीएस के लिए पावर अफसरों ने झोंकी ताकत
शासन की ओर से ओटीएस को लेकर दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए पीवीवीएनएल प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पीवीवीएनएल के मीडिया प्रभारी एसके सिंह ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता 30 नवम्बर 2023 तक पंजीकरण करायें और अधिकतम छूट प्राप्त करने के स्वर्णिम अवसर का लाभ उठायें। एकमुश्त समाधान योजना 31 दिसम्बर तक है, परन्तु अधिकतम छूट के लिये 30 नवम्बर 2023 से पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि योजना के प्रति लोगों में उत्साह है।
ओटीएस के तहत पीवीवीएनएल के सभी 14 जनपदों में विद्युत कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ रही है लोग अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराकर लाभान्वित हो रहे हैं। प्रबन्ध निदेशक, चैत्रा वी ने उपभोक्ताओं से अपील की है की योजना में अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण करायें और इस अभूतपूर्व स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएं। 30 नवम्बर 2023 तक पंजीकरण करायें और अधिकतम छूट प्राप्त करने के स्वर्णिम अवसर का लाभ उठायें।
निकाले गए कर्मचारियों की वापसी को ऊर्जा भवन पर धरना
विद्युत संविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश ने पीवीवीएनएल से निकाले गए कर्मचारियों को दोबारा काम पर रखे जाने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के विक्टोरिया पार्क स्थिति कार्यालय पर अनिश्चिति कालीन धरना शुरू किया। ठाकुर भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में भारी संख्या में संविदा कर्मचारी अपनी मांगों के लिए धरने पर बैठे।
उन्होंने एमडी पावर को ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि निकाले गए आउटसोर्स संविदा कर्मियों को पुन: काम पर वापस लिया जाए। आउट सोर्स एसएसओ के स्थान पर भूतपूर्व सैनिकों को रखने का आदेश वापस लिया जाए। आउट सोर्स संविदा श्रमिकों को बीस हजार लाइनमैन/एसएसओ को 25 हजार तथा कंप्यूटर आॅपरेटर को 30 हजार वेतन दिया जाए। आउट सोर्स संविदा श्रमिकों को कार्य करने की आयु सीमा 55 से बढ़ाकर 60 वर्ष की जाए।
प्रबंध निदेशक डिस्कॉम की अनुमति के पश्चात ही संविदा कर्मियों को हटाए जाने संबंधी पूर्व आदेश को पुन: बहाल किया जाए और संविदा कर्मियों का उत्पीड़न रोकने के लिए अधीक्षण अभियंता को दिया गया किसी भी कर्मचारी को नौकरी से निकालने का अधिकार भी समाप्त किया जाए। धरने पर बैठने वालों में ठाकुर भूपेन्द्र सिंह, पुनीत राय, आशीष कुमार, आरसी पाल, उदय प्रताप सिंह, भोला सिंह कुशवाह आदि भी शामिल रहे।