प्रभास की मेन लीड वाली, पैन इंडिया फिल्म ‘आदिपुरूष’ अपने अनाउंसमेंट के वक्त से ही किसी न किसी बात को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म मेकर भूषण कुमार इसे, ओम राउत के निर्देशन में काफी बड़े स्तर पर बना रहे हैं।
हिंदू महाकाव्य ‘रामायण’ पर आधारित इस फिल्म में प्रभास, भगवान राम जबकि सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आएंगे। ‘आदि पुरूष’ एक बार फिर अचानक उस वक्त सुर्खियों में आ गई जब फिल्म की लगभग 60 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो जाने के बाद प्रभास ने अपनी तयशुदा फीस 90 करोड़ को बढ़ाकर 120 करोड़ करने के लिए मेकर से मांग कर डाली। प्रभास की इस मांग ने फिल्म के मेकर को मुश्किल में डाल दिया है। प्रभास के इस कदम के बाद फिल्म का बजट 25 प्रतिशत बढकर 500 करोड़ हो जाएगा। इस तरह यदि आगे भी प्रभास इसी तरह अपनी मांग पर अड़े रहे तो यह फिल्म ‘बाहुबली’ से भी महंगी हो जाएगी। प्रभास ने अपनी मांग के चलते ‘आदिपुरूष’ की शूटिंग को अधर में लटकाते हुए ‘सालार’ की शूटिंग शुरू कर दी। ‘आदिपुरूष’ को 11 अगस्त, 2022 को रिलीज किया जाना था लेकिन इस व्यवधान के आ जाने से फिल्म तय शुदा अवधि में कंपलीट न हो सकी, इसलिए अब इसे अगले साल 12 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।