Monday, July 14, 2025
- Advertisement -

गांवों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत: प्रसन्न चौधरी

जनवाणी संवाददाता |

कांधला: क्षेत्र के गांव भारसी में दो दिवसीय चौधरी चरण सिंह कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्षपति व भाजपा नेता प्रसन्न चौधरी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर प्रसन्न चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हम सब लोगों को मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक विकास भी होता है।

प्रतियोगिता में प्रथम मैच बागपत के गांव बसी और भारसी के बीच खेला गया जिसमें बसी की टीम विजयी रही। दूसरा मुकाबला भभीसा व कनियान की टीम में हुआ जिसमें कनियान की टीम विजयी रही। तीसरा मुकाबला भारसी और हसनपुर की टीम के बीच हुआ जिसमें भारसी की टीम विजय रही।

विजयी टीम को अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पदमवीर और धर्मवीर बिजरौल ने संयुक्त रूप से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके प्रधान संदीप पंवार, रालोद नेता अरविंद पंवार, रविंद्र कुमार, पूर्व प्रधान पप्पू, अरुण पंवार, मनोज, मनुज ठेकेदार सहित आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Automobiles: Bajaj ने बंद की Pulsar N150 बाइक, Launch के एक साल के अंदर ही लिया बड़ा फैसला

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img