Monday, May 5, 2025
- Advertisement -

फास्ट बॉलर्स के आइकन है प्रवीन कुमार

  • मेरठ के प्रवीन कुमार यूपीसीए में सीनियर किक्रेट टीम की चयन समिति में बतौर अध्यक्ष देने जा रहे सेवाएं

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: 2007 से 2012 तक भारत के लिये बतौर तेज गेंदबाज खेलने वाले मेरठ के प्रवीन कुमार नियंत्रित गति के साथ गेंद को हवा में ही दोनों दिशाओं में कैसे मूव कराया जाये इस क्षमता को वह यूपी की सीनियर क्रिकेटर्स के साथ साझा करने का काम करेंगे। बतौर सीनियर किक्रेट टीम की चयन समिति अध्यक्ष उनकी निगरानी में मेरठ के युवा तेज गेंदबाज अधिक मारक क्षमता के साथ मैदान पर विरोधियों के स्टंप बिखेरने की कला भी सीखेंगे।

प्रदेश और मेरठ के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को दिवाली के मौके पर मिली खास सौगात से उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं है। वर्ष 2007 से 2012 तक पांच साल तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी दोनों और होने वाली स्विंग से बल्लेबाजो मे खौफ पैदा करने वाले मेरठ के पूर्व प्रतिभावान खिलाड़ी के अनुभव को भुनाने में यूपीसीए कही भी पीछे नहीं रहेगी। यूपीसीए एपेक्स काउंसिल सदस्य संजय रस्तोगी की माने तो इस बात मे कोई दो राय नहीं है कि इस कदम का लाभ पुरे उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को मिलेगा।

अगर बात महिला तेज गेंदबाज की करें तो मेरठ मे उन्हें तराशने का काम कर रही महिला क्रिकेट समिति की अध्यक्ष नीतू अग्रवाल पीके की स्विंग टेक्निक को बेहतर मानती है। छाया कराना का कहना है कि आउट और इन स्विंग दोनों तरफ कराने का जो हुनर प्रवीन कुमार में है वह काबिल-ए-तारीफ है। बतौर कोच हम इस तकनीक को अपनी खिलाड़ियों को सिखाते भी हैं। इसका सबसे खास पहलू गेंद पर गेंदबाज के नियंत्रण को माना जाता है।

क्रिकेट में पीके का सफरनामा

2007 से 2012 तक देश के लिये खेल के तीनों प्रारूपों में प्रवीन कुमार के प्रदर्शन की धमक पूरे पांच साल तक बराबर रही। चाहे बात टेस्ट की हो या फिर वन-डे और टी -20 की हर फार्मेट में उनकी गेंदो की मारक क्षमता बढ़ती ही रही। टी-20 में 10 मैचों में 24.12 के औसत से 7.42 की इकोनॉमी के साथ आठ विकेट जिसमें एक मैच में 14 रनों पर दो सफलताए भी शामिल थी।

वन-डे इंटरनेशनल में 68 मैचों में 36.02 के औसत से 5.13 की इकोनॉमी के साथ 77 विकेट, जिसमें एक मैच में 31 रनों पर चार विकेट और 6 टेस्टों में 25.81 के औसत से 2.59 की इकोनॉमी के साथ 27 विकेट, जिनमें 106 पर 5 विकेट का शानदार प्रदर्शन भी इस खिलाड़ी के निरंतर प्रयासों की कहानी कहता है।

लखनऊ के हॉकी फील्ड में चमक बिखेरेंगे एसडी के खिलाड़ी

मेरठ: खेल प्रतिभा को विभिन्न स्तर के मंचों पर उत्कर्ष्ट प्रदर्शन के लिये निरंतर प्लेटफार्म मिल रहा है। इसकी आगामी कड़ी पांच नवंबर से लखनऊ में जुड़ेगी। जब एसडी सदर इंटर कालेज के हाकी खिलाड़ी वहां की हॉकी फील्ड में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरते नजर आयेंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिये टीम का सोमवार को चयन किया गया है। एसडी के हॉकी कोच जोगिंदर सिंह ने बताया कि अंडर-14 सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट के लिए उनकी निगरानी में खेलने वाली टीम का चयन किया गया है।

इसमें आदित्य, अनुराग चौहान, वंश सिंघल, यश कुमार, अंकुश शर्मा, तनिष्क, दीपांशु, अवि कश्यप, कुबेर, लक्की, अथर्व, आर्यन, हर्षण, आर्यन कुमार का नाम शामिल है। टीम के मैनेजर कौशल चौधरी होंगे। खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य आदित्य प्रकाश सक्सेना, उपप्रधानाचार्य अरुण गर्ग, स्कूल प्रबंधन सुरेश चंद्र गोयल, हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने टीम को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mango Ice Cream Recipe: अब बाजार जैसा स्वाद घर पर! जानें मैंगो आइसक्रीम बनाने की आसान विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका ने बनाई गुप्त रणनीति, ​जानिए क्या है असीम मुनीर की योजना?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: नगर में गैर समुदाय के युवकों ने की गुंडागर्दी, रिपोर्ट दर्ज

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: देर रात नगर धनौरा के फाटक...
spot_imgspot_img