Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliमरहूम सांसद मुनव्वर हसन की बरसी पर मगफिरत के लिए मांगी दुआएं

मरहूम सांसद मुनव्वर हसन की बरसी पर मगफिरत के लिए मांगी दुआएं

- Advertisement -
  • 10 दिसंबर 2008 को सड़क हादसे में मुनव्वर हसन का हो गया था निधन
  • पूर्व सांसद की 14 वीं बरसी पर पालिकाध्यक्ष ने गरीबों को बांटें कंबल

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: कैराना के पूर्व सांसद मुनव्वर हसन की 14 वीं बरसी पर उनके छोटे भाई एवं पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन के आवास पर हिंदू-मुस्लिम समाज के लोगों ने उनको याद करते हुए ईश्वर से दुआएं मांगी। वहीं पालिकाध्यक्ष ने गरीब व जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए।

10 दिसंबर 2008 को कैराना लोकसभा से तत्कालीन सांसद मुनव्वर हसन का आगरा से दिल्ली वापस लौटते समय हरियाणा में पलवल के पास सड़क हादसे में इंतकाल हो गया था। शनिवार को मरहूम सांसद मुनव्वर हसन की 14 वीं बरसी मनाई गई। उनके छोटे भाई एवं पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन के आवास पर हिंदू-मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठा हुए। इस दौरान लोगों ने उनके द्वारा किए गए कार्य का बखान करते हुए उनको याद किया।

जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने फातिया पढ़कर उनकी रूह को सवाब पहुंचाया। वहीं हिंदू समाज के लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पालिकाध्यक्ष ने अपने आवास पर कुरआन ख्वानी कर मगफिरत के लिए दुआएं कराई। हर वर्ष की तरह पालिका अयक्ष हाजी अनवर हसन ने गरीब व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए।

इस दौरान डा. निर्मल जैन, राजेंद्र नेता, इरफान सिद्दीकी, सलीम चौधरी, इसराइल चौधरी, वाजिद अली, हारून चौधरी, याकूब चौधरी, विपुल जैन, तौसीफ सिद्दीकी, मोहनलाल आर्य, यशपाल, बल्लू जैन, रोशनलाल आर्य, अशोक कुमार, पंडित स्वराज शर्मा, अनिल कुमार एडवोकेट, सुभाष प्रधान, ओमकार, मुरसलीन, नौशाद आदि मौजूद रहें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments