Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

रैपिड रेल के लिए 10 पिलर तैयार, तैयारी युद्धस्तर पर जारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रैपिड रेल का शहर में तेजी से कार्य चल रहा है। परतापुर में जो भूमिगत पिलर बनाये जा रहे थे, उसमें 10 पिलर वर्तमान में जमीन से ऊपर आ गए हैं। पिलर भरने का कार्य जिस तेजी से चल रहा है। सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी चल रहा है। परतापुर से बिजली बंबा बाइपास तक सड़क चौड़ीकरण कर दी गई है। बिजली बंबा बाइपास तिराहे से ओवर ब्रिज तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य अब चलेगा।

एनसीआरटीसी के अधिकृत सूत्रों का कहना है कि परतापुर से फुटबाल चौराहे तक एलीवेटिड ट्रैक बनाने के लिए पिलर बनाये जा रहे हैं, जिसमें 10 पिलर वर्तमान में नींव तैयार होने के बाद जमीन से ऊपर आ गए हैं। भूमिगत करीब 25 फीट नीचे जमीन में पिलर का ग्राउंड बेस तैयार किया जाता है।

इसमें भी काफी लंबा समय लगता है, मगर यहां रात-दिन पिलर पर काम किया जा रहा है, जिसके बाद ही पिलर की मजबूती को देखते ऊपर को कार्य बढ़ रहा है। दिल्ली से मेरठ तक दो स्थानों को बांटकर कार्य किया जा रहा है। पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक और दूसरे चरण में शताब्दीनगर से दुहाई तक निर्माण कार्य किया जा रहा है।

अब तक दुहाई से साहिबाबाद के बीच के प्राथमिक खंड पर वायडक्ट के फाउंडेशन के लिए 2500 से अधिक पाइल, 210 से अधिक पाइल कैप और 100 से ज्यादा पिलर बनकर तैयार हैं। इस खंड पर चार स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई का निर्माण भी जोरों पर है।

वायडक्ट के स्पैन के लॉन्चिंग का कार्य भी प्रगति पर है। एनसीआरटीसी ने दुहाई से शताब्दी नगर (मेरठ) के बीच के 33 किमी के हिस्से पर भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इसके साथ ही अब 82 किमी लंबे कॉरिडोर के 50 किमी से अधिक के हिस्से पर निर्माण कार्य चल रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img